in

Bhiwani News: लाइन पार सिटी कॉलोनी के 700 घरों तक जाने वाला रास्ते पर रेलवे ने जेसीबी से खोदी कर्मचारी आवासों की नींव Latest Haryana News

Bhiwani News: लाइन पार सिटी कॉलोनी के 700 घरों तक जाने वाला रास्ते पर रेलवे ने जेसीबी से खोदी कर्मचारी आवासों की नींव Latest Haryana News

[ad_1]


भिवानी में रास्ते की मांग के लिए रेलवे के निर्माण कार्य का विरोध करते लोग।

भिवानी। सिटी स्टेशन लाइन पार की पुरानी सिटी कॉलोनी के करीब 700 घरों तक जाने वाले रास्ते पर रेलवे ने जेसीबी से कर्मचारी आवासों की नींव खोद डाली। इसकी वजह से स्कूली बच्चों और कॉलोनी के लोगों का आवागमन भी बंद हो गया।

Trending Videos

ये मुख्य रास्ता ही कॉलोनी को शहर से जोड़ता था और आसपास के किसानों के लिए भी राजस्व विभाग की ओर से तीन क्रम का ये रास्ता काफी साल से दिया गया था। मगर अब सिटी स्टेशन जीर्णोद्धार कार्य के चलते रेलवे ने अब यहां कर्मचारी आवास निर्माण के लिए नींव की खोदाई करा डाली। इसके विरोध में मंगलवार को इलाके की महिलाओं सहित क्षेत्रवासियों ने रोष जताया और उपायुक्त को शिकायत सौंपी। उपायुक्त के आदेश पर भिवानी तहसीलदार भी मौका मुआयना करने पहुंचे।

सिटी स्टेशन लाइन पार पुरानी सिटी कॉलोनी निवासियों ने बताया कि करीब चार दशक से वे यहां के बाशिंदे हैं। कॉलोनी में करीब 700 घरों की आबादी है। इस कॉलोनी के लोगों का सिटी स्टेशन की तरफ शहर से जोड़ने का केवल एक मात्र रास्ता है। इसी रास्ते का इस्तेमाल खेतों की तरफ जाने वाले जमींदार भी करते हैं।

राजस्व विभाग ने तीन क्रम का रास्ता खेतों और कॉलोनी के लोगों के लिए छोड़ा है। लेकिन इसी सप्ताह रेलवे ने यहां कर्मचारियों के लिए आवास निर्माण के लिए रास्ता बंद कर दिया है। जेसीबी से आवास निर्माण के लिए नींव खोदी गई है। इस मामले के लिए कॉलोनी के लोग स्थानीय विधायक, उपायुक्त और संबंधित अधिकारियों से भी मिल चुके हैं। इसी मामले में उपायुक्त महावीर कौशिक ने भिवानी तहसीलदार अजय कुमार को इसकी मौके पर पहुंचकर जांच के आदेश दिए। इसके बाद मंगलवार दोपहर को तहसीलदार अजय कुमार ने सिटी कॉलोनी में पहुंचकर मौके का मुआयना किया। तहसीलदार अपनी रिपोर्ट उपायुक्त को सौंपेंगे।

उपायुक्त के निर्देश पर मैंने मौके पर पहुंचकर सिटी कॉलोनी के रास्ते का अवलोकन किया है। इसकी रिपोर्ट जल्द ही उच्चाधिकारियों को सौंपी जाएगी। मामला रेलवे से जुड़ा हैं, इसलिए इस मामले में उच्चाधिकारी ही इस संबंध में आगामी कार्रवाई करेंगे। -अजय कुमार तहसीलदार भिवानी।

[ad_2]
Bhiwani News: लाइन पार सिटी कॉलोनी के 700 घरों तक जाने वाला रास्ते पर रेलवे ने जेसीबी से खोदी कर्मचारी आवासों की नींव

Hisar News: डीजे बंद करवाने गए होमगार्ड का सिर फोड़ा  Latest Haryana News

Hisar News: डीजे बंद करवाने गए होमगार्ड का सिर फोड़ा Latest Haryana News

Hisar News: साइकिल सवार राजमिस्त्री को ट्रक ने कुचला, मौत  Latest Haryana News

Hisar News: साइकिल सवार राजमिस्त्री को ट्रक ने कुचला, मौत Latest Haryana News