in

Bhiwani News: लघु सचिवालय के नए प्रशासनिक खंड में बेसमेंट के ऊपर चार मंजिलों तक होंगे सरकारी कार्यालय, लगेंगी सात लिफ्ट Latest Haryana News

Bhiwani News: लघु सचिवालय के नए प्रशासनिक खंड में बेसमेंट के ऊपर चार मंजिलों तक होंगे सरकारी कार्यालय, लगेंगी सात लिफ्ट Latest Haryana News

[ad_1]

भिवानी। लघु सचिवालय के नए प्रशासनिक खंड में अब बेसमेंट के ऊपर चार मंजिलों तक सभी सरकारी कार्यालय स्थापित होंगे। नए खंड में आने-जाने के लिए सात लिफ्ट लगाई जाएंगी। करीब 72 करोड़ के बजट से पिछले चार सालों में इसका निर्माण लगभग 95 फीसदी पूरा हो चुका है। इस खंड के निर्माण के बाद सभी प्रशासनिक अधिकारी एक ही छत के नीचे कार्य करेंगे और बेसमेंट को वाहन पार्किंग के लिए चिह्नित किया गया है।

नए खंड के प्रथम तल पर डीसी, एडीसी, एसपी, सीटीएम, एसडीएम सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारियों के कार्यालय होंगे। इसके अलावा अन्य महत्वपूर्ण सरकारी विभागों के अफसरों के दफ्तर भी इसी परिसर में होंगे। इससे आम जनता को सरकारी कार्यों के लिए अलग-अलग जगहों पर दौड़ने की जरूरत नहीं पड़ेगी और अधिकारी एक ही जगह पर फरियाद सुन सकेंगे।

भिवानी का लघु सचिवालय 1975 के दशक में बना था। हालांकि तब केवल प्रथम तल तक ही कार्यालय बने थे और इसके ऊपर कभी सरकारी दफ्तरों का निर्माण नहीं हुआ। कई विभागों के पास खुद के कार्यालय नहीं थे जो गली-मोहल्लों की रिहायशी कोठियों और मकानों में चल रहे थे। नए खंड के बनने से ऐसे विभागों को स्थायी कार्यालय प्राप्त होंगे। नए खंड में 11 फीट चौड़े गलियारे बनाए गए हैं जबकि पुराने लघु सचिवालय के गलियारे केवल चार से साढ़े चार फीट चौड़े थे। चार मंजिलों तक तैयार खंड में सात अलग-अलग लिफ्ट सिस्टम लगाए गए हैं जिनमें नीचे आने और ऊपर जाने के लिए अलग-अलग व्यवस्था होगी। खंड की 12 फीट ऊंचाई के साथ दो सीढ़ियां भी बनाई गई हैं।

प्रशासनिक अधिकारियों की कोर्ट के लिए अलग कक्ष

पहली मंजिल पर उपायुक्त कार्यालय और उनकी कोर्ट, नगराधीश कार्यालय और उनकी कोर्ट, पेशी ब्रांच, रिकार्ड रूम, वीसी रूम और कॉन्फ्रेंस हॉल होंगे। दूसरी मंजिल पर अतिरिक्त उपायुक्त कार्यालय, डीआरडीए, तहसीलदार कार्यालय, निर्वाचन कार्यालय, कल्याण अधिकारी, जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी कार्यालय के अलावा बैठक हॉल बनाया गया है। तीसरी मंजिल पर पुलिस विभाग के कार्यालय, जिनमें पुलिस अधीक्षक का कार्यालय भी शामिल है, होंगे। खंड में अधिकारियों और आम जनता के लिए अलग रास्ते बनाए गए हैं जिससे सुरक्षा व्यवस्था पूरी तरह सुदृढ़ रहेगी।

दशकों से खुद के दफ्तर नसीब नहीं हुए

महिला एवं वित्त कल्याण निगम, पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग, जिला रोजगार कार्यालय समेत लगभग 25 सरकारी विभागों के पास पिछले चार दशकों से खुद के कार्यालय नहीं थे। ये कार्यालय किसी रिहायशी कॉलोनी की कोठियों में संचालित होते थे। नए खंड के बनने के बाद पुराने लघु सचिवालय परिसर में इन विभागों के लिए स्थायी कार्यालय का मार्ग स्पष्ट हो जाएगा।

फोटो: 11

वर्सन::::

हरियाणा सरकार आम जनता की सुविधा के लिए ढांचागत सुविधाओं के विस्तार पर करोड़ों का निवेश कर रही है। भिवानी में नए प्रशासनिक खंड का निर्माण इसी पहल का हिस्सा है। यह खंड दिसंबर तक पूरा होने की उम्मीद है। नए साल में सभी प्रशासनिक अधिकारी अपने नए कार्यालय में बैठकर जनता की फरियाद सुनेंगे और प्रशासनिक कामकाज निपटाएंगे। संबंधित अधिकारियों को भी निर्धारित समय सीमा में कार्य पूरा करने के निर्देश दिए गए हैं। -घनश्याम सर्राफ, भाजपा विधायक भिवानी

[ad_2]
Bhiwani News: लघु सचिवालय के नए प्रशासनिक खंड में बेसमेंट के ऊपर चार मंजिलों तक होंगे सरकारी कार्यालय, लगेंगी सात लिफ्ट

FIFA World Cup 2026: England qualifies after routing Latvia, Portugal made to wait despite Ronaldo double Today Sports News

FIFA World Cup 2026: England qualifies after routing Latvia, Portugal made to wait despite Ronaldo double Today Sports News

भिवानी में टीचर ने कर डाली दो चचेरे भाईयों की बेरहमी से पिटाई Latest Haryana News

भिवानी में टीचर ने कर डाली दो चचेरे भाईयों की बेरहमी से पिटाई Latest Haryana News