[ad_1]
भिवानी। जिले में मंगलवार को लगातार दूसरे दिन भी बारिश का दौर जारी रहा। दिनभर रुक-रुककर हुई बारिश ने शहर और कस्बाई इलाकों में जलभराव के हालात पैदा कर दिए। पूरे जिले में 20 एमएम बारिश दर्ज की गई। शहर में बरसाती चैनलों के अवरुद्ध होने से पानी जगह-जगह ठहर गया जिसकी निकासी के लिए जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के कर्मचारी दिनभर जुटे रहे।
मौसम वैज्ञानिकों ने अगले चार दिनों तक बारिश के आसार जताए हैं। लगातार हो रही बारिश से तोशाम, बवानीखेड़ा व मुंढाल क्षेत्र के किसानों की चिंता और बढ़ गई है। पहले ही खेतों में भरे पानी ने भारी नुकसान कर दिया था और अब दोबारा जलभराव होने से रबी सीजन की बिजाई भी प्रभावित हो सकती है। सिंचाई विभाग ड्रेनों व नहरों के जरिए पानी की निकासी का कार्य निरंतर करवा रहा है।
बस स्टैंड, पंचायत घर और बाजारों में बारिश से बने जलभराव के हालात
तोशाम। कस्बे में दो दिन से हो रही लगातार बारिश ने जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है। पुराने बस अड्डे वाली गली, पंचायत घर रोड और नए बस अड्डे के पीछे की गली में पानी भर जाने से दुकानदारों और राहगीरों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। दुकानों में पानी घुसने से व्यापारियों का नुकसान हुआ वहीं स्कूली बच्चों को भी पानी से होकर घर पहुंचना पड़ा। पुराने बस स्टैंड के पीछे व पोस्ट ऑफिस वाली सड़क पर जलभराव की वजह से वाहन रेंग-रेंग कर चले। बस स्टैंड के आसपास के बाजारों में पानी भर जाने से ग्राहकों की आवाजाही भी ठप हो गई। इस स्थिति पर सरपंच राजेश तंवर ने बताया कि जलभराव की समस्या लंबे समय से बनी हुई है। इसके समाधान के लिए टेंडर पास हो चुका है और जल्द ही कस्बावासियों को राहत मिलेगी। संवाद
गांव बीरण में बने बाढ़ जैसे हालात, स्कूल और मंदिर में भरा पानी, ठप हुई पढ़ाई
तोशाम। लगातार हो रही बारिश ने गांव बीरण में बाढ़ जैसे हालात पैदा कर दिए हैं। गांव के सरकारी स्कूल और मंदिरों में तीन से चार फीट तक पानी भर गया है जिससे बच्चों की पढ़ाई पूरी तरह ठप हो गई है। गांव के सरपंच सुल्तान सिंह और सरपंच प्रतिनिधि जोगेंद्र सिंह ने बताया कि बीते दिनों आई बारिश के बाद से ही सरकारी स्कूल जलभराव से प्रभावित था। इस कारण बच्चों की कक्षाएं अस्थायी तौर पर पास के एक मंदिर में लगाई जा रही थीं। लेकिन अब उस मंदिर में भी पानी घुस जाने से बच्चों की पढ़ाई पूरी तरह रुक गई है।
ग्रामीणों ने बताया कि स्कूल के सामने स्थित जोहड़ का पानी ओवरफ्लो होकर स्कूल परिसर में घुस गया है। इसके चलते बच्चों का आना-जाना मुश्किल हो गया है। वहीं पास लगे बिजली ट्रांसफार्मर से भी खतरा बढ़ गया है। ग्रामीणों को आशंका है कि कहीं कोई हादसा न हो जाए। इस गंभीर स्थिति को देखते हुए सरपंच ने उपायुक्त व शिक्षा विभाग के अधिकारियों से तुरंत मौके पर आकर हालात संभालने और जलभराव की निकासी कराने की अपील की है। ग्रामीणों का कहना है कि जब तक पानी नहीं निकलता तब तक बच्चों की पढ़ाई शुरू नहीं हो पाएगी और उनके सामने खतरा बना रहेगा।
[ad_2]
Bhiwani News: लगातार दूसरे दिन 20 एमएम से अधिक बारिश, कस्बाई इलाके डूबे


