in

Bhiwani News: लगातार दूसरे दिन डेंगू संक्रमित तीसरा व्यक्ति मिला, स्वास्थ्य विभाग ने किया मास फीवर सर्वे Latest Haryana News

Bhiwani News: लगातार दूसरे दिन डेंगू संक्रमित तीसरा व्यक्ति मिला, स्वास्थ्य विभाग ने किया मास फीवर सर्वे Latest Haryana News

[ad_1]


भिवानी में पानी में लारवा की जांच करता स्वास्थ्य कर्मी। 

भिवानी। जिले में डेंगू अपने पैर पसार रहा है। लगातार दूसरे दिन बुधवार को शहर में डेंगू पॉजिटिव तीसरा मामला सामने आया है। शहर की अनाज मंडी में 31 वर्षीय एक व्यक्ति डेंगू पॉजिटिव पाया गया है। इसके बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम ने इस इलाके में मास फीवर सर्वे किया।

Trending Videos

स्वास्थ्य विभाग ने निजी लैब संचालकों से भी डेंगू पॉजिटिव केस सामने आने पर तत्काल इसकी सूचना देने के निर्देश दिए हैं। शहरी व ग्रामीण दायरे में बारिश के बाद मौसम में बनी नमी की वजह से मच्छर का संक्रमण तेजी से फैल रहा है।

भिवानी जिले में लगातार दो दिनों में तीन डेंगू पॉजिटिव केस सामने आ चुके हैं। इसके बाद स्वास्थ्य विभाग ने भी जिला पंचायत विकास विभाग के माध्यम से सभी ग्राम पंचायतों को गांवों में जल्द से जल्द फॉगिंग कराने संबंधी हिदायतों की पालना के निर्देश दिए हैं। वहीं लोहारू और तोशाम क्षेत्र के ग्राम सचिव भी स्वास्थ्य विभाग से ग्राम पंचायतों को फॉगिंग के लिए दवा लेकर गए हैं।

अब तक जिले भर में 1,432 जगहों पर मच्छर का लारवा मिल चुका है। जबकि शहरी दायरे में ही सबसे अधिक 770 जगहों पर मच्छर का लारवा पाया गया है। सबसे अहम बात तो यह है कि बारिश के बाद मौसम में अत्यधिक नमी बनी है, ये मौसम मच्छर के लारवा के लिए बेहद अनुकूल बना है। इस दौरान पानी ठहराव वाली जगहों पर मच्छर का लार्वा खूब फलफूल रहा है। वहीं स्वास्थ्य विभाग की टीमें भी शहरी और ग्रामीण दायरे में एंटी लारवा एक्टिविटी चला रही हैं।

शहर में इन जगहों पर मिला सबसे अधिक मच्छर का लारवा

कॉलोनी का नाम- लारवा की जगह

चिरंजीव कॉलोनी- 9 जगह

लेबर कॉलोनी- 23

सेक्टर 26- 02

सेक्टर 21- 04

सेक्टर 13- 14

नूनसर कॉलोनी- 08

बैंक कॉलोनी- 16

सेशन कॉलोनी- 16

गांधी मोहल्ला- 03

हनुमान गेट- 45

हनुमान ढाणी- 23

टाइयान पाना- 02

बागकोठी- 13

जगत कॉलोनी- 08

जीतुवाला जोहड़- 32

डीसी कॉलोनी- 06

ढाणी चेजारान- 09

जागृति कॉलोनी- 09

ढाणी कृपाराम- 07

विद्यानगर- 33

पतराम गेट- 15

खाड़ी मोहल्ला- 14

तेलीवाड़ा जैन चौक- 02

ढाणा रोड- 58

धानकान मोहल्ला- 07

बीबी कॉलोनी- 06

एमसी कॉलोनी- 06

बृजवासी कॉलोनी- 06

लक्ष्मी नगर- 07

डॉ. मुरारीलाल गली- 01

नया बाजार- 27

दुर्गा कॉलोनी- 06

रामगंज मोहल्ला- 07

फ्रेंड्स कॉलोनी- 05

रामनगर- 05

पुराना बस स्टैंड- 01

उत्तम नगर- 11

लाल मस्जिद- 05

रुद्रा कॉलोनी- 09

शिव कॉलोनी- 07

हालुवास गेट- 18

देव नगर- 17

पड़ाव मोहल्ला- 08

हालु मोहल्ला- 07

ढाणी सरोगियान- 03

मानान पाना- 12

ब्रह्मा कॉलोनी- 77

डाबर कॉलोनी- 03

लाजपत नगर- 19

पुलिस लाइन- 12

प्रणामी नगर- 23

शांति नगर- 36

कमला नगर- 42

बावड़ी गेट- 01

बारिश के बाद मौसम में अधिक नमी बनी है, ऐसा मौसम में मच्छर का लारवा ज्यादा पैदा होता है। आम लोगों से भी अपील की जा रही है कि वे अपने आसपास पानी का ठहराव न होने दें और कूलर व फ्रीज की ट्रे की नियमित सफाई करें। वहीं बुखार आने पर जांच अवश्य कराएं। जिन इलाकों में डेंगू पॉजिटिव मिले हैं। वहां पर मास फीवर सर्वे किया जा चुका है। फाॅगिंग भी कराई जा रही है। – डॉ. रघुवीर शांडिल्य, सिविल सर्जन, भिवानी।

[ad_2]
Bhiwani News: लगातार दूसरे दिन डेंगू संक्रमित तीसरा व्यक्ति मिला, स्वास्थ्य विभाग ने किया मास फीवर सर्वे

Charkhi Dadri News: 25 करोड़ से गांवों की छोटी समस्याएं निपटा सकेंगे मुखिया  Latest Haryana News

Charkhi Dadri News: 25 करोड़ से गांवों की छोटी समस्याएं निपटा सकेंगे मुखिया Latest Haryana News

Charkhi Dadri News: रॉयल्टी राशि मिलने तक खनन गतिविधियां न करने देने की चेतावनी  Latest Haryana News

Charkhi Dadri News: रॉयल्टी राशि मिलने तक खनन गतिविधियां न करने देने की चेतावनी Latest Haryana News