in

Bhiwani News: लगातार तीसरे दिन सुंदर सब ब्रांच नहर बंद, दूसरे दिन मित्ताथल को मिला 145 क्यूसेक पानी Latest Haryana News

Bhiwani News: लगातार तीसरे दिन सुंदर सब ब्रांच नहर बंद, दूसरे दिन मित्ताथल को मिला 145 क्यूसेक पानी Latest Haryana News

[ad_1]


जूई नहर में आया पानी। 

भिवानी। सुंदर ग्रुप की नहरों में काफी कम पानी मिलने की वजह से नहरी पानी का गणित गड़बड़ा गया है। लगातार तीसरे दिन भी सुंदर सब ब्रांच नहर बंद रही। जबकि जूई के बाद मित्ताथल फीडर में शुक्रवार को 145 क्यूसेक पानी दिया है। सिंचाई विभाग के अधिकारियों ने मुख्यालय से तीन दिन अतिरिक्त नहरी पानी की डिमांड की है। शहरी दायरे के जलघर टैंकों में भी पानी का स्तर में कुछ सुधार आने के बाद आपूर्ति शुरू की गई है।

Trending Videos

सुंदर सिस्टम की नहरों में 2210 क्यूसेक के मुकाबले शुक्रवार को 742 क्यूसेक पानी मिला। इसमें जूई फीडर में 597 क्यूसेक तो मित्ताथल फीडर मेंं महज 145 क्यूसेक पानी ही छोड़ा गया। जबकि मित्ताथल में 380 क्यूसेक की डिमांड की गई थी।

शेड्यूल के हिसाब से 26 फरवरी से पांच मार्च तक ही सुंदर ग्रुप में पानी मिलेगा। हालांकि सिंचाई अधिकारियों ने तीन दिन अतिरिक्त पानी की डिमांड भी मुख्यालय से की है। अगर अतिरिक्त पानी मिलता है तो फिर जलघर टैंकों को भरा जा सकता है। फिलहाल शहर के पुराना जलघर में नहरी पानी की आपूर्ति दी जा रही है।

इससे जलघर टैंकों में पानी का स्तर महज दो से तीन फीट ही हो पाया है। वहीं शहर के अंदर कुछ हिस्सों को छोड़कर पेयजल आपूर्ति भी नियमित कर दी गई है। सुंदर सब ब्रांच लगातार तीन दिनों से बंद होने की वजह से किसानों की मुश्किलें भी बढ़ गई हैं। वहीं बवानीखेड़ा और हांसी क्षेत्र के गांवों में जलघर के टैंक भी खाली पड़े हैं। जिन्हें नहरी पानी की आपूर्ति मिलना अभी शुरू भी नहीं हुआ है।

शहरी जलघर टैंकों को नहरी पानी की आपूर्ति मिल रही है। शहर के अधिकांश हिस्से में नियमित पेयजल आपूर्ति भी दी जा रही है। लगातार टैंकों को नहरी पानी मिलता है तो फिर नियमित पेयजल आपूर्ति देने में कोई अड़चन नहीं आएगी।

-ताजदीन, कनिष्ठ अभियंता, शहरी पेयजल शाखा भिवानी।

[ad_2]
Bhiwani News: लगातार तीसरे दिन सुंदर सब ब्रांच नहर बंद, दूसरे दिन मित्ताथल को मिला 145 क्यूसेक पानी

Kurukshetra: बारिश के मौसम में बीच इस्लाईलाबाद पहुंचे सीएम, बोले- जनता फिर लगाएगी भाजपा की नीतियों पर मुहर Latest Haryana News

Kurukshetra: बारिश के मौसम में बीच इस्लाईलाबाद पहुंचे सीएम, बोले- जनता फिर लगाएगी भाजपा की नीतियों पर मुहर Latest Haryana News

iPhone 16e की बिक्री हुई शुरू, ये हैं सबसे सस्ते आईफोन को खरीदने और न खरीदने के कारण Today Tech News

iPhone 16e की बिक्री हुई शुरू, ये हैं सबसे सस्ते आईफोन को खरीदने और न खरीदने के कारण Today Tech News