[ad_1]

बवानीखेड़ा। 15 दिन पहले गांव बलियाली में रोडवेज बस पर पथराव कर बस ड्राइवर को चोटिल करने के मामले में पुलिस ने दो और युवकों को गिरफ्तार किया है। अब तक इस मामले में एक छात्रा, एक महिला सहित पांच युवकों को गिरफ्तार किया जा चुका है।
गौरतलब है कि 16 अगस्त को बलियाली बस में एक युवक के बस से गिरने को लेकर एक छात्रा के साथ ड्राइवर के साथ कहा सुनी हुई थी। उसके बाद बलियाली पहुंचने पर कुछ युवकों ने रोडवेज की बस पर पथराव करते हुए बस ड्राइवर पर जान लेवा हमला कर घायल किया था।
थाना प्रभारी सतीश कुमार ने बताया मारपीट की वीडियो सहित ड्राइवर के बयान पर पुलिस ने एक महिला, एक लड़की सहित तीन युवकों को गिरफ्तार किया था। इस मामले में पुलिस ने पंकज और रोहित को भी गिरफ्तार कर किया गया है।
मकान पर कब्जा करने व जान से मारने की धमकी देने के मामले में दो गिरफ्तार
भिवानी। थाना औद्योगिक क्षेत्र पुलिस ने मकान में घुसकर तोड़फोड़ करने, कब्जा कर जान से मारने की नीयत से धमकी देने के मामले में 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान जूई खुर्द निवासी राहुल व ढाब ढाणी निवासी रोहित के रूप में हुई है।
शांति नगर निवासी कृष्ण ने थाना औद्योगिक क्षेत्र पुलिस को दी शिकायत में बताया कि 19 सितंबर 2023 को उनके घर का ताला तोड़कर घर में घुसकर स्कूटी, इनवर्टर बैटरी को तोड़कर घर में अपना खुद का ताला लगा कर कब्जा कर जाते समय उनके द्वारा लगाए गए ताले को तोड़ने पर जान से मारने की धमकी दी गई थी। इसी मामले में कार्रवाई करते हुए वीरवार को थाना औद्योगिक क्षेत्र के उप निरीक्षक वेद सिंह ने मकान पर कब्जा करने व तोड़फोड़ करने के मामले में दो आरोपियों को न्यायालय परिसर भिवानी से गिरफ्तार किया है। इससे पूर्व अभियोग में पुलिस की ओर से मुख्य आरोपी राजू नांगल सहित कुल सात आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है। दोनों आरोपियों को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया है।
[ad_2]
Bhiwani News: रोडवेज बस चालक व परिचालक पर हमला करने के दो आरोपी गिरफ्तार