[ad_1]
शहर में राधा स्वामी सत्संग भवन के सामने कार से टकराकर क्षतिग्रस्त रोडवेज बस।
भिवानी। दिल्ली-पिलानी नेशनल हाईवे पर राधा स्वामी सत्संग भवन के सामने कर्मशाला से आ रही रोडवेज बस एक कार से टकरा गई। इस सड़क हादसे में कोई हताहत तो नहीं हुआ लेकिन रोहतक रोड पर आधे घंटे तक जाम लगा रहा।
हादसे के बाद दोनों ही वाहनों के चालक एक-दूसरे की गलती बताकर बहस में उलझ बैठे। इस दौरान तमाशबीनों की भी भीड़ वहां जुट गई। दरअसल, शनिवार दोपहर को रोडवेज कर्मशाला से तोशाम उप केंद्र की एक बस स्टैंड पर जा रही थी। जैसे ही रोडवेज बस हाईवे पर पहुंची तो अग्रसेन चौक की तरफ से एक कार अचानक ही बस के आगे आ गई।
इस वजह से टी प्वाइंट पर ही दोनों वाहन टकराने से वहां एक तरफ का रास्ता भी बंद हो गया। इसके बाद करीब आधा घंटा तक दोनों ही वाहनों को वहां से नहीं हटाया गया तो तमाशबीनों की भीड़ भी जुट गई।
काफी देर बाद क्षतिग्रस्त कार को बस के आगे से हटवाया गया। दोनों ही वाहन चालक एक दूसरे पर गलती थोपते रहे। हालांकि मामला बाद में शांत करा दिया गया। इसके बाद ही हाईवे पर वाहनों की आवाजाही शुरू हो पाई। संवाद
[ad_2]
Bhiwani News: रोडवज बस के साथ हुई कार की टक्कर, रोहतक रोड पर आधे घंटे लगा जाम