{“_id”:”67a64b94148b77382a0e1e4e”,”slug”:”man-found-unconscious-in-the-bogie-of-rewari-bhiwani-passenger-train-doctors-declared-him-dead-bhiwani-news-c-125-1-shsr1009-129644-2025-02-07″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Bhiwani News: रेवाड़ी-भिवानी पैसेंजर ट्रेन की बोगी में बेसुध मिला व्यक्ति, चिकित्सकों ने किया मृत घोषित”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
संवाद न्यूज एजेंसी, भिवानी
Updated Fri, 07 Feb 2025 11:36 PM IST
भिवानी। रेवाड़ी-भिवानी पैसेंजर ट्रेन की बोगी में शुक्रवार सुबह 11 बजकर 20 मिनट पर भिवानी रेलवे स्टेशन पर पहुंचने के बाद एक व्यक्ति बेसुध हालत में मिला। स्टेशन अधीक्षक ने इसकी सूचना राजकीय रेलवे पुलिस को दी। इसके बाद उसे तत्काल जिला नागरिक अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक के पास से मिले आधार कार्ड से उसकी शिनाख्त हुई है। शव का शनिवार को पोस्टमार्टम कराया जाएगा।
Trending Videos
शुक्रवार सुबह 11 बजकर 20 मिनट पर रेवाड़ी से चलकर भिवानी पहुंचे रेवाड़ी-भिवानी पैसेंजर ट्रेन की एक बोगी में एक व्यक्ति के बेसुध होने की सूचना रेल यात्रियों ने स्टेशन अधीक्षक को दी थी। इसके बाद राजकीय रेलवे पुलिस ने बोगी में पहुंचकर बेसुध व्यक्ति को अस्पताल पहुंचाया। चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। उसके पास मिले आधार कार्ड से मृतक की पहचान पाल सिंह (55) निवासी देहलावास रेवाड़ी के रूप में हुई है। इसके बाद जीआरपी ने मृतक के परिजनों से संपर्क साधा। जीआरपी की जांच अधिकारी एचसी सुदेश कुमारी ने बताया कि शव का शनिवार सुबह पोस्टमार्टम कराया जाएगा। परिजनों को सूचना दी गई है।
#
[ad_2]
Bhiwani News: रेवाड़ी-भिवानी पैसेंजर ट्रेन की बोगी में बेसुध मिला व्यक्ति, चिकित्सकों ने किया मृत घोषित