{“_id”:”68aca107293eb5a52c04dc78″,”slug”:”fraud-in-the-name-of-converting-reward-points-into-rupees-accused-arrested-bhiwani-news-c-125-1-bwn1002-138691-2025-08-25″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Bhiwani News: रिवॉर्ड प्वाइंट्स को रुपये में बदलने के नाम पर की ठगी, आरोपी गिरफ्तार”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
संवाद न्यूज एजेंसी, भिवानी
Updated Mon, 25 Aug 2025 11:14 PM IST
भिवानी। थाना साइबर क्राइम पुलिस ने बैंक कर्मचारी बनकर क्रेडिट कार्ड के रिवॉर्ड पॉइंट्स को रुपये में बदलने के नाम पर लाखों रुपये की धोखाधड़ी करने के आरोपी को राजस्थान से गिरफ्तार किया है। आरोपी रिजवान राजस्थान के जिले डींग के गांव जुरहरा का निवासी है।
Trending Videos
निकुंज निवासी बहल ने पुलिस को दी शिकायत में बताया था कि वह आईसीआईसीआई बैंक का क्रेडिट कार्ड इस्तेमाल करता है। गत वर्ष 14 अक्तूबर को उसे एक फोन आया। कॉल करने वाले ने खुद को आईसीआईसीआई बैंक का कर्मचारी बताया और कहा कि उसके कार्ड पर जमा रिवॉर्ड पॉइंट्स को रुपये में बदला जा सकता है। भरोसा दिलाने के बाद आरोपी ने व्हाट्सएप पर एक एप्लीकेशन डाउनलोड करवाई और उसी के जरिए उसके खाते से 3.75 लाख रुपए निकाल लिए।
शिकायत पर कार्रवाई करते हुए साइबर क्राइम टीम के मुख्य सिपाही रफीक ने रविवार को आरोपी रिजवान को राजस्थान से गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में आरोपी ने स्वीकार किया कि वह ठगी से निकाले गए पैसे अन्य आरोपियों तक पहुंचाता था और इसके बदले उसे 10 प्रतिशत कमीशन मिलता था। पुलिस ने आरोपी को सोमवार को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया है।
[ad_2]
Bhiwani News: रिवॉर्ड प्वाइंट्स को रुपये में बदलने के नाम पर की ठगी, आरोपी गिरफ्तार