{“_id”:”67a78d5a92536cf9be0b54e9″,”slug”:”jawahar-navodaya-entrance-exam-held-at-two-centers-for-vacant-seats-bhiwani-news-c-125-1-bwn1002-129665-2025-02-08″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Bhiwani News: रिक्त सीटों के लिए दो सेंटरों पर हुई जवाहर नवोदय प्रवेश परीक्षा”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
परीक्षा केंद्र पर अभ्यर्थियों के प्रवेश पत्र जांचते पुलिसकर्मी।
कैरू। जवाहर नवोदय विद्यालय देवराला की कक्षा 9वीं व 11वीं में दाखिले के लिए शनिवार को रिक्त बची हुई सीटों पर प्रवेश परीक्षा आयोजित की गई। परीक्षा का आयोजन खाली बची 10 सीटों के लिए करवाया गया। दोनों परीक्षा केंद्रों पर शांतिपूर्वक परीक्षा का आयोजन करवाया गया।
Trending Videos
देवराला राजकीय माॅडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के केंद्र पर कक्षा 9वीं की प्रवेश परीक्षा के लिए 407 विद्यार्थियों में से 291 ने परीक्षा दी और 116 अनुपस्थित रहे। इसी प्रकार जवाहर नवोदय विद्यालय में 432 में से 336 ने परीक्षा दी और 96 अनुपस्थित रहे।
कक्षा 11वीं के प्रवेश परीक्षा के लिए 160 विद्यार्थियों में से 108 ने परीक्षा दी और 52 विद्यार्थी अनुपस्थित रहे। दोनों कक्षाओं में प्रवेश के लिए 735 विद्यार्थियों ने शांतिपूर्वक परीक्षा दी।
बता दें कि शनिवार को जवाहर नवोदय में प्रवेश के लिए परीक्षा का आयोजन किया गया। जिसमें बच्चों का मानसिक क्षमता, गणित, भाषा ज्ञान जांचने के लिए प्रश्न पूछे गए। रोल नंबर स्लीप जांच के बाद बच्चों को परीक्षा केंद्र के अंदर प्रवेश मिला।
इस दौरान करीब ढाई घंटे की परीक्षा में अभिभावक भी बाहर बच्चों के बाहर आने का इंतजार करते दिखे। पहले 18 जनवरी को इस परीक्षा का आयोजन करवाया गया था। शनिवार को खाली बची हुई सीटों पर दोबारा से दाखिला परीक्षा आयोजित करवाई गई।
परीक्षा जिलेभर के जवाहर नवोदय विद्यालय देवराला व राजकीय माडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के सेंटर पर आयोजित हुई। परीक्षा का आयोजन सुबह 11:15 से 1:45 बजे तक किया गया। कक्षा 9वीं में पहले आयोजित हुई प्रवेश परीक्षा से 70 सीट भरी गई थी। खाली बची 10 सीटों पर अब दोबारा से परीक्षा का आयोजन करवाया गया है।
जवाहर नवोदय विद्यालय देवराला की 9वी व 11वीं की प्रवेश परीक्षा शांतिपूर्ण माहौल में सम्पन्न हुई। दोनों कक्षाओं में खाली बची हुई सीटों के लिए यह परीक्षा आयोजित करवाई गई थी।
– विकास महता, प्राचार्य, राजकीय मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, देवराला।
[ad_2]
Bhiwani News: रिक्त सीटों के लिए दो सेंटरों पर हुई जवाहर नवोदय प्रवेश परीक्षा