in

Bhiwani News: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने विजय दशमी पर जिले भर में निकाला पथ संचलन Latest Haryana News

[ad_1]

Rashtriya Swayamsevak Sangh took out a procession across the district on Vijay Dashami.

विजयदशमी पर्व पर पथ संचलन ​करते राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सदस्य।

भिवानी। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ भिवानी जिला इकाई द्वारा विजय दशमी उत्सव धूमधाम से मनाया। विजय दशमी पर्व पर जिलेभर में अनेक कार्यक्रमों का आयोजन किया। पौराणिक मान्यताओं के अनुसार ही स्वयंसेवकों ने इस अवसर पर शस्त्र पूजन कर अपनी-अपनी इकाई में पथ संचलन निकाला।

Trending Videos

पथ संचलन के दौरान स्वयंसेवकों पर स्थानीय लोगों ने पुष्प वर्षा की और भारत माता के जय घोष से स्वागत किया। भिवानी शहर में ऐसे कार्यक्रम चार स्थानों पर आयोजित हुए। जबकि ग्रामीण क्षेत्र में लोहारू, बहल, ढिगावा, तोशाम, कैरू, बवानीखेड़ा, चांग, सांगा, बापोड़ा में कार्यक्रम आयोजित किए।

आरएसएस के जिला कार्यवाहक राजेंद्र प्रसाद ने बताया कि बुराई पर अच्छाई की जीत का यह पर्व विजय दशमी पूरे देश में संघ द्वारा हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है। विजयदशमी के दिन ही संघ की स्थापना हुई थी। संघ की स्थापना को आज 99 वर्ष पूरे हो गए हैं। संघ के स्वयं सेवक निरंतर समाज के प्रति अहम योगदान दे रहे हैं। कार्यक्रम में विजय दशमी उत्सव के महत्व, शस्त्र पूजन और हिंदुत्व के बारे में वक्ताओं ने अपना वक्तव्य दिया।

वक्ताओं ने समाज से भगवान श्रीराम की तरह मर्यादा में रहकर बुराई से लड़ने व अच्छाई के साथ चलने का आह्वान किया। वक्ताओं ने विजयदशमी के महत्व एवं संघ की स्थापना व उद्देश्य पर भी प्रकाश डाला। हिंदू समाज को जागृत एवं संगठित करने का आह्वान किया। बौद्धिक कार्यक्रम के बाद सभी कार्यकर्ताओं ने पूर्ण गणवेश में पथ संचलन किया।

[ad_2]
Bhiwani News: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने विजय दशमी पर जिले भर में निकाला पथ संचलन

हरियाणा में कांग्रेस को 74, BJP को मिलीं 16 सीटें, पोस्टल बैलेट के आंकड़ों ने मचा दिया तूफान Politics & News

Bhiwani News: मौसम बदलाव में बढ़े बुखार पीड़ित, रोजाना 300 की हो रही सैंपलिंग Latest Haryana News