{“_id”:”677c2ab56700452c260699cc”,”slug”:”haryana-overall-winner-in-national-strength-lifting-championship-bhiwani-news-c-125-1-shsr1009-128195-2025-01-07″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Bhiwani News: राष्ट्रीय स्ट्रेंथ लिफ्टिंग चैंपियनशिप में हरियाणा ओवरऑल विजेता”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
विजेता टीम को ट्रॉफी प्रदान करते विधायक राजबीर फरटिया तथा चैंपियनशिप समापन कार्यक्रम में कोच सं
लोहारू(भिवानी)। अनाज मंडी परिसर में आयोजित पांच दिवसीय 34वीं राष्ट्रीय स्ट्रेंथ लिफ्टिंग एंड बेंच प्रेस चैंपियनशिप सोमवार को संपन्न हो गई। हरियाणा की टीम ने ओवरऑल ट्रॉफी जीतकर चैंपियनशिप पर कब्जा जमा लिया। हरियाणा की टीम की जीत पर सामाजिक संगठनों के लोगों ने खुशी जाहिर की और खिलाड़ियों को बधाई दी।
Trending Videos
हरियाणा स्ट्रेंथ लिफ्टिंग एसोसिएशन के सचिव एवं मुख्य कोच स्ट्रेंथ लिफ्टिंग टीम (भारत) संदीप कड़वासरा ने बताया कि यह प्रतियोगिता दो टाइप में आयोजित की गई। जिसमें इन्कलाइन बेंच प्रेस व स्ट्रेंथ लिफ्टिंग शामिल थी। उन्होंने बताया कि यह प्रतियोगिता सभी वर्गों सब-जूनियर, जूनियर, सीनियर, मास्टर व विभिन्न भार वर्गों में आयोजित की गई। उन्होंने बताया कि इस प्रतियोगिता में राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ियों के अतिरिक्त विदेशी खिलाड़ी प्रतिनिधियों ने भी शामिल होकर लोहारू का मान बढ़ाया है। जिसमें श्रीलंका, नेपाल, कजाकिस्तान देश शामिल रहे।
पुरस्कार वितरण करने पहुंचे कांग्रेस विधायक राजबीर फरटिया ने कहा कि पूरे भारत से पहुंचे खिलाड़ियों ने लोहारू के गौरव को बढ़ाया है। उन्होंने कहा कि खिलाड़ी कोई व्यक्ति विशेष नहीं बल्कि देश की धरोहर होते हैं। मैदान में उतरने वाले खिलाड़ी का हमेशा मनोबल बढ़ाना चाहिए। उन्होंने अपने निजी कोष से एसोसिएशन को 51 हजार रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान की। समाजसेवी रमेश रामजीलाल कौशिक ने 21 हजार रुपये का अनुदान दिया।
मंच संचालन डॉक्टर सुरेश भारद्वाज ने किया। टीम मैनेजर एडवोकेट महेश श्योराण ने अपने-अपने संबोधन के साथ 34वीं राष्ट्रीय प्रतियोगिता के विधिवत समापन की घोषणा की। इस अवसर पर पवन स्वामी प्रयास एक कोशिश, प्रदीप सैनी समस्या समाधान ग्रुप, सुभाष सैनी विवेकानंद स्कूल, मुकेश शर्मा, कमलेश भाजपा नेता मौजूद रहे।
[ad_2]
Bhiwani News: राष्ट्रीय स्ट्रेंथ लिफ्टिंग चैंपियनशिप में हरियाणा ओवरऑल विजेता