[ad_1]
सेठ किरोड़ीमल पार्क में आयोजित रामलीला में आरती कर मंचन की शुरूआत करते आयोजक।
भिवानी। स्थानीय सेठ किरोड़ीमल पार्क में श्री अग्रसेन रामलीला कमेटी की ओर से महाराजा अग्रसेन जयंती के उपलक्ष्य में चार दिवसीय रामलीला मंचन का आयोजन किया जा रहा है। रामलीला मंचन के तीसरे दिन शुक्रवार को लंका दहन, लक्ष्मण मूर्छा एवं मेघनाथ वध का जीवंत मंचन किया गया।
इस दौरान कलाकारों की ओर से एक-एक घटनाक्रम को ऐसा पेश किया कि दर्शक भी मंत्रमुग्ध हो गए। श्री अग्रसेन रामलीला कमेटी के प्रधान विजय बंसल टैणी व महामंत्री एडवोकेट अजय सर्राफ ने बताया कि संपूर्ण रामलीला चार दिनों में पूरी करने का उन्होंने निर्णय इसीलिए लिया कि लंबे समय तक दर्शक ऊब जाते है। इसीलिए चार दिनों में ही रामलीला संपन्न करवाने का फैसला लिया।
टैणी ने कहा कि रामलीला का उद्देश्य मनोरंजन के साथ-साथ दर्शकों को अच्छे और बुरे कर्मों के परिणाम के बारे में जागरूक करना भी है। उन्होंने कहा कि रामलीला मंचन के माध्यम से भगवान श्रीराम के जीवन, उनके संघर्षों, आदर्शों और मर्यादा की कहानी को जीवंत रूप में प्रस्तुत किया जा रहा है। रामलीला के माध्यम से लोग आदर्श जीवन, धर्म, सत्य, और कर्तव्य की महत्ता को समझते हैं।
इस अवसर पर उपप्रधान पवन भरतिया, सुरेश डब्बेवाला, कोषाध्यक्ष मामनचंद अग्रवाल, सह संयोजक प्रवीण गर्ग एवं सदस्य मुरारीलाल तौला, पवन बुवानीवाला, विनोद गोयल, प्रमोद मिंडुका, उमाकांत भोली, विनोद जैन व अभिषेक बंसल ने बताया कि रामलीला मंचन के चौथे दिन राम-रावण युद्ध के साथ पुतला दहन कार्यक्रम होगा। उन्होंने बताया कि यह मंचन बेहद शानदार एवं आकर्षण का केंद्र रहेगा, क्योंकि दहन के लिए रामलीला कमेटी द्वारा सोने की भव्य लंका बनवाई गई है। संवाद
[ad_2]
Bhiwani News: रामलीला में लंका दहन, लक्ष्मण मूर्छा और मेघनाद वध का किया जीवंत मंचन