{“_id”:”67b8cf49f782fe01ab0c95ea”,”slug”:”bhiwani-defeated-jind-and-rohtak-defeated-panipat-in-state-level-mixed-netball-bhiwani-news-c-21-hsr1033-570948-2025-02-22″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Bhiwani News: राज्यस्तरीय मिक्स्ड नेटबाल में भिवानी ने जींद को व रोहतक ने पानीपत को हराया”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
कलिंगा के श्रीबालाजी स्कूल में आयोजित तीन दिवसीय राज्य स्तरीय चैंपियनशिप प्रतियोगिता में हिस्स
भिवानी। जिले के गांव कलिंगा स्थित श्रीबालाजी सीनियर सेकंडरी स्कूल में लड़के व लड़कियों की तीन दिवसीय राज्यस्तरीय चैंपियनशिप दूसरे दिन भी जारी है। राज्यस्तरीय मिक्स्ड नेटबाल में भिवानी ने जींद को व रोहतक ने पानीपत को हराया।
Trending Videos
चैंपियनशिप के तहत 17वीं जूनियर राज्यस्तरीय ट्रेडिशनल नेटबॉल, तीसरी जूनियर राज्यस्तरीय फास्ट फाइव नेटबाल तथा प्रथम जूनियर राज्य स्तरीय मिक्स्ड नेटबाल प्रतियोगिताएं आयोजित करवाई जा रही है। इस दौरान प्रतियोगिताओं में बतौर मुख्य अतिथि नेटबाल फेडरेशन ऑफ इंडिया के महासचिव विजेंद्र दहिया ने शिरकत की।
हरियाणा नेटबाल एसोसिएशन की महासचिव बबीता दहिया ने बताया कि तीन दिवसीय प्रतियोगिता के दूसरे दिन 17वीं जूनियर राज्यस्तरीय ट्रेडिशनल नेटबाल की लड़कों के वर्ग में सोनीपत ने पंचकूला को 28-11 के अंतर से, भिवानी ने जींद को 38-29 के अंतर से, कैथल ने सिरसा को 26-18 के अंतर से तथा रोहतक ने रेवाड़ी को 30-9 के अंतर से हराया।
वहीं, लड़कियों के वर्ग में रोहतक ने पानीपत को 16-4 के अंतर से, कैथल ने रेवाड़ी को 20-15 के अंतर से, सोनीपत ने जींद को 30-12 के अंतर से हराया। महासचिव बबीता ने बताया कि तीसरी जूनियर राज्यस्तरीय फास्ट फाइव नेटबाल के लड़कों के वर्ग में रोहतक ने कैथल को 26-23 के अंतर से, भिवानी ने पंचकूला को 12-7 के अंतर से जींद ने पानीपत को 22-17 के अंतर से हराया। वहीं, लड़कियों के वर्ग में जींद ने पंचकूला को 11-7 के अंतर से तथा सोनीपत ने कैथल को 22-8 के अंतर से हराया। उन्होंने बताया कि तथा प्रथम जूनियर राज्यस्तरीय मिक्स्ड नेटबाल में भिवानी ने जींद को 23-18 से तथा रोहतक ने पानीपत को 18-14 से हराया।
[ad_2]
Bhiwani News: राज्यस्तरीय मिक्स्ड नेटबाल में भिवानी ने जींद को व रोहतक ने पानीपत को हराया