[ad_1]
भिवानी। सेंट जॉन एंबुलेंस (इंडिया) हरियाणा राज्य शाखा चंडीगढ़ के सहयोग निर्देशानुसार रेडक्रॉस ने राजकीय स्कूलों के 400 विद्यार्थियों को चार दिवसीय फर्स्ट एड और होम नर्सिंग प्रशिक्षण का शनिवार को समापन हो गया।
सचिव प्रदीप कुमार ने बताया कि चार दिवसीय यह प्रशिक्षण शिविर जिले के विभिन्न सरकारी विद्यालयों में आयोजित किया गया। उन्होंने बताया कि इस प्रशिक्षण को रेडक्रॉस के जिला प्रशिक्षण अधिकारी विकास कुमार व उनकी टीम के अनुभवी प्रवक्ता मा. अजय कुमार, डॉ. हरेंद्र सिंह पुनिया, संजय कुमार, शालू, सीताराम, सतीश कुमार और नीरजा रानी ने संचालित किया। इस प्रशिक्षण में विद्यार्थियों को चोट लगने, अस्थायी अवसाद, जलने, घावों की सफाई और सांस संबंधी समस्याओं में प्राथमिक उपचार देने के तरीके सिखाए गए। इसके अलावा, ब्लीडिंग रोकने और पुनर्जीवन जैसी महत्वपूर्ण जीवन रक्षक तकनीकों का भी अभ्यास कराया गया।
सचिव प्रदीप कुमार ने बताया कि कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों को सिर्फ सैद्धांतिक ज्ञान देना नहीं, बल्कि उन्हें इन तकनीकों का व्यावहारिक उपयोग सिखाना था, ताकि वे जरूरत पड़ने पर तुरंत सहायता कर सकें।
प्रदीप ने बताया कि जो निजी विद्यालय इस प्रशिक्षण को करवाना चाहते हैं वो रेड क्रॉस कार्यालय में आकर या दूरभाष नंबर 8950504748 पर संपर्क कर सकते हैं। यह कदम सुनिश्चित करेगा कि जिले का हर विद्यार्थी प्राथमिक चिकित्सा की बुनियादी जानकारी से लैस हो, जिससे वे न केवल अपने जीवन को, बल्कि दूसरों के जीवन को भी सुरक्षित बनाने में सक्षम हो सके।
[ad_2]
Bhiwani News: राजकीय विद्यालयों के 400 विद्यार्थियों ने लिया प्राथमिक उपचार का प्रशिक्षण


