लोहारू के बस स्टेंंड परिसर में नाटक मंचन के बाद मौजूद छात्र छात्राएं, बस स्टैंड व काॅलेज स्टाफ
लोहारू। चौधरी बंसीलाल राजकीय महाविद्यालय के विद्यार्थियों ने वीरवार को अभियान चलाकर लोगों को नशामुक्ति का संदेश दिया। नशे के दुष्प्रभावों के प्रति जागरूक किया। उच्चतर शिक्षा विभाग के आदेशानुसार चलाए गए इस नशा मुक्ति अभियान के तहत शहर के कई सार्वजनिक स्थानों पर नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया।
प्राचार्य डॉ. मुकेश कुमार चहल की अध्यक्षता और प्रो. डॉ. अजय वशिष्ठ के नेतृत्व में चलाए गए इस अभियान के तहत काॅलेज के विद्यार्थियों ने नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को नशे के कारण होने वाले नुकसान के बारे में बताया। उन्होंने बताया कि नशा करने वाला व्यक्ति परिवार और समाज में अपनी प्रतिष्ठा खोने लगता है। कई प्रकार के असामाजिक कृत्यों की ओर कदम बढ़ाने लगता है।
उन्होंने कहा कि वर्तमान में नशा सबसे बड़ी सामाजिक बुराई बन गया है। जो युवा पीढ़ी व समाज को खोखला करता जा रहा है। रेडक्रॉस और सांस्कृतिक कार्यक्रम समिति के तत्वावधान में चल रहे इस कार्यक्रम की स्टाफ सदस्यों ने सराहना की है। नाटक का मंचन करते हुए विद्यार्थियों ने नशा करेगा, वह जीवन में पीछे रहेगा। नशा हटाओ, जीवन बचाओ और स्वस्थ जीवन, खुशहाल समाज आदि स्लोगनों का उच्चारण किया। इस मौके पर डॉ. सुखबीर सिंह, डॉ. उमेद जांगड़ा, डॉ. बजरंग, डॉ. सुजीत, डॉ. रमेश कुमार, डॉ. पूनम, डॉ. दिनेश कुमार, पिंकी, सरिता, डॉ. राजबाला, डॉ. सीमा, किरण बाला व डॉ. वीरेंद्र मौजूद रहे।
Bhiwani News: राजकीय महाविद्यालय के विद्यार्थियों ने नुक्कड़ नाटक के माध्यम से दिया नशामुक्ति का संदेश