[ad_1]
भिवानी। यात्रियों को बसों की ऑनलाइन जानकारी उपलब्ध कराने के लिए रोडवेज ने अपनी बसों में व्हीकल ट्रैकिंग सिस्टम लगाना शुरू कर दिया है। इस तकनीक से अब यात्रियों को ट्रेन की तरह रोडवेज बस की लोकेशन और निर्धारित स्टॉप पर पहुंचने का अनुमानित समय मोबाइल एप के माध्यम से पता चल सकेगा। भिवानी डिपो की 31 बसों में यह सिस्टम इंस्टॉल किया जा चुका है। इनमें 10 एसी और 21 टाटा कंपनी की बसें शामिल हैं।
प्रदेश सरकार यात्रियों को रोडवेज बसों की सटीक लोकेशन और रूट जानकारी उपलब्ध कराने की दिशा में काम कर रही है। मोबाइल एप के जरिए यात्री बस का पूरा रूट, वर्तमान लोकेशन और समय पर पहुंचने की जानकारी ले सकेंगे। शेष बसों में केवाईसी प्रक्रिया पूरी होते ही ट्रैकिंग सिस्टम इंस्टॉल कर दिया जाएगा। फिलहाल अशोक लीलैंड कंपनी की बसों की केवाईसी चल रही है।
क्या है व्हीकल ट्रैकिंग सिस्टम
व्हीकल ट्रैकिंग सिस्टम जीपीएस और अन्य तकनीकों के जरिए वाहनों की लोकेशन और गतिविधियों पर नजर रखने वाला आधुनिक साधन है। यह किसी वाहन का रियल-टाइम स्थान, गति और इस्तेमाल का तरीका बताता है। इस तकनीक से ईंधन की बचत, सुरक्षा में सुधार और बेड़े के बेहतर प्रबंधन में मदद मिलती है। इसकी पूरी जानकारी एक सॉफ्टवेयर प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध रहती है।
डिपो की 10 एसी व 21 टाटा कंपनी की बसों में व्हीकल ट्रैकिंग सिस्टम लगाए जा चुके हैं। इसके अलावा अन्य बसों की केवाईसी की जा रही है। जिसके बाद सभी बसों में ट्रैकिंग सिस्टम इंस्टॉल कर दिए जाएंगे। इस सिस्टम से यात्रियों को बसों की पूरे रास्ते भर की जानकारी मिल सकेगी। – दीपक कुंडू, जीएम, भिवानी डिपो।
[ad_2]
Bhiwani News: यात्रियों को मोबाइल एप से मिलेगी बस की लोकेशन और आगमन समय की जानकारी


