{“_id”:”67c1f566e198847c2c0b9b28″,”slug”:”with-change-in-weather-victims-of-fever-and-muscle-pain-bhiwani-news-c-125-1-shsr1009-130660-2025-02-28″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Bhiwani News: मौसम में बदलाव के साथ बुखार व मांसपेशियों में दर्द का हो रहे शिकार”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
शहर में स्थित सामान्य अस्पताल।
भिवानी। बदलते मौसम में लोगों के गले में सूजन, खांसी व जुकाम के साथ ही बुखार की समस्या आ रही है। इसके साथ ही लोगों को मांसपेशियों का दर्द परेशान कर रहा है। वहीं बच्चों व बुजुर्गों को भी खांसी व निमोनिया की समस्या आ रही है।
Trending Videos
बता दें कि जिला नागरिक अस्पताल में शुक्रवार को भी मरीजों की संख्या में इजाफा रहा। इसमें से ज्यादातर मरीज शरीर दर्द, मांसपेशियों में दर्द, बुखार व खांसी के मरीज ज्यादा रहे। नागरिक अस्पताल में कार्यरत चिकित्सक ने बताया कि ऐसे मौसम में मरीजों में बुखार, सिर, हाथ-पैरों और मांसपेशियों में दर्द, कमजोरी की समस्या आ रही है। वहीं अस्थमा के मरीजों को सांस लेने में परेशानी आ रही है।
इसके अलावा बाल रोग विशेषज्ञ के अनुसार बच्चे वायरल निमोनिया के शिकार हो रहे हैं। बच्चों में बुखार के साथ ही खांसी व जुकाम की समस्या आ रही है। निमोनिया से फेफड़ों में संक्रमण मिल रहा है। चिकित्सक अभिभावकों को भी सलाह दे रहे हैं कि अपनी मर्जी से बच्चे को किसी प्रकार की दवा ना दें।
ये है चिकित्सकों की सलाह
– ठंडी खाद्य सामग्री खाने से बचें।
– चिकित्सक के परामर्श के बिना किसी प्रकार की दवा न लें।
– अगर घर पर किसी को खांसी है तो बच्चों को दूर रखें।
– एंटीबायोटिक का प्रयोग कम करें।
ओपीडी में आने वाले मरीजों में बुखार, खांसी व जुकाम के साथ ही शरीर दर्द के मरीज आ रहे हैं। मौसम में बदलाव के समय ऐसा होता है। इसलिए अपने खान पाना का विशेष रूप से ध्यान दें। बच्चों व बुजुर्गों को भी अपने स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखने की जरूरत है। इसको लेकर डरने की जरूरत नहीं है। दवा लेने व परहेज से आसानी से ठीक किया जा सकता है।
– डॉ. यतिन गुप्ता, फिजिशियन, जिला नागरिक अस्पताल भिवानी।
#
[ad_2]
Bhiwani News: मौसम में बदलाव के साथ बुखार व मांसपेशियों में दर्द का हो रहे शिकार