[ad_1]
भिवानी। मौसम में बदलाव के साथ ही वायरल बुखार पीड़ित मरीज भी बढ़ गए हैं। रोजाना ही जिला नागरिक अस्पताल में 300 से अधिक मरीजों के खून के नमूनों की जांच हो रही है। हालांकि स्वास्थ्य विभाग की लैब में कई जांच मशीनें पुरानी होने की वजह से बंद पड़ी हैं। इसकी वजह से भी मरीजों की रिपोर्ट लंबित हैं। छोटे बच्चे भी डेंगू की जद में आ रहे हैं। इनके लिए अलग से अस्पताल में स्पेशल वार्ड भी बनाया है।
जिला नागरिक अस्पताल की लैब में वायरल बुखार से पीड़ित मरीजों के रक्त नमूनों की जांच के करीब 300 से अधिक सैंपल आ रहे हैं। इन नमूनों की उसी दिन शाम तक रिपोर्ट भी मरीज को मिल जाती है। बुखार से लेकर डेंगू संभावित मरीज की प्लेटलेट्स गिरने का ज्यादा डर रहता है।
ऐसे में इन मरीजों के लिए अलग से स्पेशल वार्ड भी बनाए हैं, जहां चिकित्सकों की निगरानी में इनको उपचार दिया जा रहा है। डेंगू संभावित वार्ड में भी चार बच्चे दाखिल हैं। मौसम में बदलाव की वजह से सुबह और शाम हल्की ठंड हो रही है, वहीं मच्छर का प्रकोप भी बढ़ा है। ऐसे में गले में संक्रमण से भी पीड़ित मरीज उपचार के लिए पहुंच रहे हैं।
मौसम बदलाव के दौरान ज्यादातर मरीज मौसमी बीमारियों की वजह से अस्पताल पहुंच रहे हैं। मरीजों को उपचार के लिए स्वास्थ्य विभाग के पास पर्याप्त संसाधन और दवाइयां उपलब्ध हैं। डेंगू संभावित मरीजों को विशेष वार्ड में दाखिल कर उपचार दिया जा रहा है। मरीजों के रक्त नमूनों की जांच के कुछ घंटे बाद ही उनकी रिपोर्ट मुहैया कराए जाने के संबंध में निर्देश दिए गए हैं।
-डॉ. रघुवीर शांडिल्य, सिविल सर्जन, भिवानी।
[ad_2]
Bhiwani News: मौसम बदलाव में बढ़े बुखार पीड़ित, रोजाना 300 की हो रही सैंपलिंग