{“_id”:”677d739d03d52ec6a90e4077″,”slug”:”welcome-to-sania-panchal-who-is-running-a-marathon-bhiwani-news-c-125-1-bwn1005-128222-2025-01-08″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Bhiwani News: मैराथन दौड़ लगा रहीं सानिया पांचाल का स्वागत”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
विजेता खिलाड़ी का स्वागत करते संस्था के सदस्य।
चांग। कश्मीर के लाल चैक से कन्याकुमारी तक मैराथन दौड़ लगा रहीं सानिया पांचाल मंगलवार को जिले के गांव चांग पहुंची। गांव में पहुंचने पर सानिया को सूर्या यूथ बिग्रेड की तरफ से सूर्या फार्म हाउस पर स्वागत किया गया।
Trending Videos
सूर्या प्रताप ने कहा कि कश्मीर से गोहाना की बेटी सानिया पांचाल द्वारा जो जागरूकता अभियान शुरू किया गया है। उसे बहुत अच्छा जनसमर्थन मिल रहा है। वर्तमान समय में समाज बेटा-बेटी के बीच के भेदभाव को खत्म कर रहा है। इससे महिलाओं की समाज व राष्ट्र उत्थान में भागीदारी बढ़ी है। सानिया कश्मीर के लाल चैक से कन्याकुमारी तक दौड़ लगा रही है। वह बेटियों के विरुद्ध होने वाले अपराध पर जागरूकता संदेश देने निकली है। सानिया की यह बहुत अच्छी पहल है। इस अवसर पर प्रधान मुकेश परमार, अनूप प्रताप, अजीत परमार रिवाड़ी खेड़ा, ठा बीरसिंह, अमरपाल, संदीप मौजूद रहे।