in

Bhiwani News: मेडिकल पढ़ाई के लिए नए शिक्षा सत्र में होंगे दाखिले Latest Haryana News

Bhiwani News: मेडिकल पढ़ाई के लिए नए शिक्षा सत्र में होंगे दाखिले Latest Haryana News

[ad_1]


​​भिवानी का पं. नेकी राम शर्मा राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय।

भिवानी। शहर में निर्माणाधीन पंडित नेकीराम मेडिकल कॉलेज में नए शिक्षा सत्र से प्रवेश और पढ़ाई शुरू होने की संभावना है। इसके लिए कुछ सहायक प्राध्यापकों की नियुक्ति भी कर दी गई है। जिले में विशेषज्ञ चिकित्सकों के आने की उम्मीद है। इससे जिले के लोगों के लिए स्वास्थ्य सुविधा बढ़ जाएगी। फिलहाल मेडिकल भवन बन कर तैयार है। इसके अंदर बिजली और पानी कनेक्शन का 80 फीसदी कार्य पूरा हो चुका है। इंटरनेट नेटवर्किंग सुविधा का कार्य चल रहा है।

Trending Videos

सीएमओ डॉ. रघुवीर शांडिल्य ने बताया कि मेडिकल कॉलेज शुरू करने के लिए अनुमति पत्र भेजा गया है। सहायक प्राध्यापक और एचआर विभाग के कुछ स्टाफ को भी नियुक्त कर दिया गया है। संभावना है कि नए सत्र से दाखिला प्रक्रिया शुरू होगी।

जिले में 538 करोड़ रुपये की लागत से मेडिकल कॉलेज का निर्माण कार्य चल रहा है। कॉलेज में नए सत्र से 100 सीटों पर दाखिले होंगे। ग्रामीण क्षेत्रों में भी स्वास्थ्य सुविधा बढ़ाने के लिए नए भवन तैयार किए जाएंगे। कुछ अस्पताल भवनों को अपग्रेड किया जाएगा। बवानीखेड़ा, मानहेरू, बामला और सूई में नए अस्पताल का भवन बनाया जाएगा। बवानीखेड़ा का अस्पताल फिलहाल 50 बेड का है। इसे 100 बेड का करने के लिए मांगपत्र भेजा गया है।

दुल्हेड़ी और ईशरवाल में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बनाए जाएंगे। लोहारू का उपजिला अस्पताल 50 बेड का है। सीएम की घोषणा के बाद इसे भी 100 बेड का करने के लिए मांग पत्र भेज दिया गया है।

तोशाम के बाद सिवानी अस्पताल में होगी एफआरयू शुरू :

तोशाम नागरिक अस्पताल में फर्स्ट रेफरल यूनिट की सुविधा शुरू कर दी गई है। सिजेरियन डिलीवरी के लिए ओटी तैयार कर दी गई है। एफआरयू का दर्जा मिलने से नागरिक अस्पताल में विभिन्न चिकित्सीय विभागों में डॉक्टर नियुक्त किए जाएंगे। इनमें सिजेरियन डिलीवरी के लिए अब निजी अस्पतालों में नहीं जाना पड़ेगा। इसके बाद सिवानी अस्पताल में भी फर्स्ट रेफरल यूनिट शुरू करने की योजना है।

मेडिकल कॉलेज शुरू होने से ये होंगे फायदे :

-स्वास्थ्य सुविधा बढ़ जाएगी।

-नए वार्ड की सुविधा मिलेगी।

-नए एक्सरे कक्ष की सुविधा मिलेगी।

-अल्ट्रासाउंड केंद्र की सुविधा मिलेगी।

-स्पेश्यलिटी चिकित्सकों की कमी पूरी होगी।

-मरीजों के इलाज के लिए आधुनिक मशीनों की उपलब्धता बढ़ेगी।

-मरीजों की सुविधा के लिए सर्जन चिकित्सकों की संख्या बढ़ जाएगी।

-जिले के विद्यार्थियों को मेडिकल की पढ़ाई के लिए जिले से बहार नहीं जाना पड़ेगा।

स्वास्थ्य सुविधा को बढ़ाने के लिए पंडित नेकीराम शर्मा मेडिकल कॉलेज का भवन बन कर तैयार है। बिजली और पानी के कनेक्शन का 80 फीसदी कार्य पूरा कर लिया गया है। इंटरनेट नेटवर्किंग का कार्य चल रहा है। संभावना है कि नए सत्र से दाखिले शुरू हो जाए। कुछ सहायक प्राध्यापकों की नियुक्ति भी कर दी गई है। ग्रामीण क्षेत्रों में भी कुछ अस्पतालों को अपग्रेड किया जाएगा। जिले के लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा देना ही हमारा लक्ष्य है। -डॉ. रघुवीर शांडिल्य, सिविल सर्जन, भिवानी।

[ad_2]
Bhiwani News: मेडिकल पढ़ाई के लिए नए शिक्षा सत्र में होंगे दाखिले

Bhiwani News: रेल के ठहराव के लिए माकपा कार्यकर्ताओं ने दिया धरना Latest Haryana News

Bhiwani News: रेल के ठहराव के लिए माकपा कार्यकर्ताओं ने दिया धरना Latest Haryana News

Sonipat News: 1200 रुपये के लेनदेन में चचेरे भाई ने चाकू मारकर युवक को मार डाला, गिरफ्तार Latest Haryana News

Sonipat News: 1200 रुपये के लेनदेन में चचेरे भाई ने चाकू मारकर युवक को मार डाला, गिरफ्तार Latest Haryana News