[ad_1]
तहसीलदार को ज्ञापन सौंपते भारतीय किसान यूनियन के सदस्य।

लोहारू। लाल बहादुर शास्त्री पार्क में भारतीय किसान यूनियन के नेतृत्व में किसान पंचायत ब्लाॅक प्रधान रविन्द्र कस्वां की अध्यक्षता में हुई। पंचायत में किसान मुद्दों पर चर्चा हुई तथा बाद में किसानों ने अपनी मांगों के लिए तहसीलदार को ज्ञापन प्रेषित किया।
पंचायत में किसानों ने वर्ष 2020 में ऑफलाइन मुआवजा आवंटन में हुई कथित धांधली की जांच करने, मुआवजा आबंटन से वंचित रहे किसानों को मुआवजा देने, किसानों ने जन सूचना के तहत वर्ष 2023 में किन गांवों में कितना मुआवजा तय किया गया और कितना नुकसान तय किया गया, कितने गांव मुआवजा से वंचित रह गए आदि की रिपोर्ट मांगी। किसानों ने कहा कि किसानों को शीघ्र डीएपी यूरिया की सप्लाई दी जाए, किसानों को शीघ्र ट्यूबवेल कनेक्शन दिए जाए, एमएसपी फसल गारंटी कानून आदि मांगों को लेकर ज्ञापन प्रेषित किया। पंचायत में जिला प्रधान मेवा सिहं आर्य, भारतीय किसान यूनियन धर्मपाल बारवास प्रदेश उपाध्यक्ष और प्रदेश सचिव आजाद सिंह भूगंला, जिला उपाध्यक्ष कैप्टन इंदराज, जिला कोषाध्यक्ष मंदरूप नेहरा ब्लाक संयोजक, रामसिंह शेखावत मौजूद रहे।
[ad_2]
Bhiwani News: मुआवजा आवंटन में धांधली की जांच की मांग, सौंपा ज्ञापन