{“_id”:”68c1d61ead8e39614306c25e”,”slug”:”fake-lab-busted-in-miran-chief-ministers-flying-squad-and-health-department-raided-bhiwani-news-c-125-1-shsr1009-139496-2025-09-11″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Bhiwani News: मिरान में फर्जी लैब का भंड़ाफोड़, मुख्यमंत्री उड़नदस्ता व स्वास्थ्य विभाग ने मारा छापा”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
संवाद न्यूज एजेंसी, भिवानी
Updated Thu, 11 Sep 2025 01:18 AM IST
गांव मिरान में स्थित आदर्श लैब कलेक्शन सेंटर की जांच करती मुख्यमंत्री उड़नदस्ता की टीम।
तोशाम। क्षेत्र के गांव मिरान में मुख्यमंत्री उड़नदस्ता और स्वास्थ्य विभाग की संयुक्त टीम ने छापामार कार्रवाई कर एक अवैध लैब का भंड़ाफोड़ किया। लैब में लोगों के स्वास्थ्य संबंधी टेस्ट किए जा रहे थे जबकि इसकी स्वास्थ्य विभाग से कोई मान्यता नहीं थी। मामले की शिकायत तोशाम पुलिस को दी गई, जिसके बाद लैब संचालक के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की गई।
Trending Videos
मुख्यमंत्री उड़नदस्ता और स्वास्थ्य विभाग की संयुक्त टीम ने बुधवार को गांव मिरान स्थित लैब कलेक्शन सेंटर पर छापा मारा। टीम में उपनिरीक्षक राजवीर सिंह मुख्यमंत्री उड़नदस्ता रोहतक, स्वास्थ्य विभाग से डॉ. हर्ष एएसएमओ पैथोलॉजिस्ट, डॉ. चंद्रशेखर एएसएमओ पैथोलॉजिस्ट और अनिल कुमार लैब टेक्नीशियन शामिल थे। जांच में पाया गया कि लैब का स्वास्थ्य विभाग से कोई रजिस्ट्रेशन नहीं है और संचालक अवैध रूप से टेस्ट कर रहा था।
मुख्यमंत्री उड़नदस्ता अधिकारियों की शिकायत पर तोशाम पुलिस ने लैब संचालक के खिलाफ संबंधित नियमों के तहत कार्रवाई की और लैब से सभी उपकरण तथा सामग्री को जब्त कर लिया।
[ad_2]
Bhiwani News: मिरान में फर्जी लैब का भंड़ाफोड़, मुख्यमंत्री उड़नदस्ता व स्वास्थ्य विभाग ने मारा छापा