in

Bhiwani News: मामूली विवाद में ट्रेन में युवकों-वेंडरों में मारपीट Latest Haryana News

Bhiwani News: मामूली विवाद में ट्रेन में युवकों-वेंडरों में मारपीट Latest Haryana News

[ad_1]

#

भिवानी रेलवे स्टेशन पर यात्रियों से बातचीत करते पुलिसकर्मी।

भिवानी। गोरखधाम सुपरफास्ट ट्रेन में मामूली विवाद में युवकों और वेंडरों के बीच कहासुनी होने के बाद मारपीट हो गई। नतीजतन ट्रेन एक घंटे भिवानी स्टेशन पर खड़ी रही। इस दौरान यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ा।

Trending Videos

दरअसल, भिवानी से होकर गुजरने वाली गोरखधाम सुपरफास्ट ट्रेन दिल्ली से रोहतक-भिवानी होते हुए हिसार की तरफ जा रही थी। सुबह ट्रेन भिवानी रेलवे स्टेशन से करीब एक किलोमीटर दूर थी। इस बीच ट्रेन में सवार युवकों का वेंडरों के साथ झगड़ा हो गया। युवकों ने वेंडरों के साथ मारपीट की। ट्रेन भिवानी रेलवे स्टेशन पर रुकी तो पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। इस दौरान पीड़ित ने युवकों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की। वहीं, आरोपी युवक बिना टिकट यात्रा कर रहे थे, जिनका बिना टिकट होने के कारण टीटी ने चालान किया और जुर्माना भी वसूल किया। इसके बाद उन्हें छोड़ दिया।

बता दें कि, गोरखधाम सुपरफास्ट ट्रेन का भिवानी पहुंचने का समय सुबह 8 बजकर 10 मिनट है और यहां से चलने का समय 8 बजकर 40 मिनट है। करीब 30 मिनट भिवानी स्टेशन पर खड़ी रहती है। वहीं, सोमवार को गोरखधाम सुपरफास्ट ट्रेन सुबह 8 बजकर 16 मिनट पर भिवानी स्टेशन पर पहुंची। वहीं 9 बजकर 19 मिनट पर भिवानी से हिसार के लिए रवाना हुई। यह ट्रेन एक घंटे से अधिक समय भिवानी रेलवे स्टेशन पर रुकी रही।

गोरखधाम सुपरफास्ट ट्रेन में युवकों का सामान बेचने वाले वेंडरों से झगड़ा हो गया था। किसी भी पक्ष द्वारा लिखित में कोई शिकायत नहीं दर्ज करवाई गई थी। दोनों पक्षों का समझौता करवाकर मामला शांत करवा दिया था। – विष्णु, हेड कांस्टेबल, जीआरपी चौकी।

आज से तीन दिन रद्द रहेगी भिवानी प्रयागराज ट्रेन

उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार अपरिहार्य कारणों से भिवानी-प्रयागराज-भिवानी रेल सेवा को 11 से 13 फरवरी तक रद्द किया गया है। गाड़ी संख्या 14118 भिवानी-प्रयागराज रेल सेवा जो 11 व 12 फरवरी को भिवानी से प्रस्थान करेगी। जो कि कानपुर सेंट्रल तक संचालित होगी। यानि कि यह रेल सेवा कानपुर सेट्रल-प्रयागराज के मध्य आंशिक रद्द रहेगी। वहीं, गाड़ी संख्या 14117 प्रयागराज-भिवानी रेल सेवा जो 12 व 13 फरवरी को प्रयागराज के स्थान पर कानपुर सेंट्रल से संचालित होगी। यह ट्रेन प्रयागराज-कानपुर सेंट्रल के मध्य आंशिक रद्द रहेगी।

#

[ad_2]
Bhiwani News: मामूली विवाद में ट्रेन में युवकों-वेंडरों में मारपीट

VIDEO : फतेहाबाद के टोहाना में भंडारे की पर्ची काटने के बहाने आया चोर, मोबाइल चुराकर भागा  Haryana Circle News

VIDEO : फतेहाबाद के टोहाना में भंडारे की पर्ची काटने के बहाने आया चोर, मोबाइल चुराकर भागा Haryana Circle News

Bhiwani News: छात्र पर चाकू से हमला करने का तीसरे आरोपी को गिरफ्तार Latest Haryana News

Bhiwani News: छात्र पर चाकू से हमला करने का तीसरे आरोपी को गिरफ्तार Latest Haryana News