in

Bhiwani News: महिलाएं व बच्चे मदद के लिए हेल्पलाइन 181 पर करें संपर्क Latest Haryana News

Bhiwani News: महिलाएं व बच्चे मदद के लिए हेल्पलाइन 181 पर करें संपर्क Latest Haryana News

[ad_1]


सखी वन स्टॉप सेंटर का औचक निरीक्षण करते सीजेएम पवन कुमार। 

भिवानी। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव एवं सीजेएम पवन कुमार ने सखी वन स्टॉप सेंटर का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान सीजेएम पवन कुमार ने हिंसा की शिकार महिलाओं से संबंधित केस रजिस्टर की भी जांच की, जिन्हें इस केंद्र द्वारा इलाज, कानूनी सहायता और मानसिक राहत के लिए परामर्श और सहायता प्रदान की गई है। सीजेएम-कम-सचिव ने कहा कि महिलाएं व बच्चे मदद के लिए हेल्पलाइन 181 पर संपर्क कर सकते हैं।

Trending Videos

उन्होंने यहां तैनात अधिकारी से कहा कि सखी वन स्टाॅप सेंटर पर मदद के लिए आने वाली हर पीड़ित महिला, जिसे निशुल्क कानूनी सहायता या वकील की सेवाएं चाहिए, वह तुरंत जिला कानूनी सेवाएं अथाॅरिटी के कार्यालय में संपर्क करें। उन्होंने कहा कि सखी वन स्टाॅप सेंटर द्वारा हिंसा की शिकार महिलाओं को दी जाने वाली सुविधाओं के बारे में आमजन को जागरूक किया जाए। उन्होंने कहा कि अगर आम लोगों में इस बारे में जागरूकता होगी तो जरूरतमंद महिलाएं जरूरत पड़ने पर इस सखी वन सेंटर का लाभ उठा सकेंगी।

सीजेएम-कम-सचिव ने कहा कि हेल्पलाइन 181 से महिलाओं व बच्चों को सरकारी योजनाओं और कार्यक्रमों से लाभ मिलने में आने वाली परेशानियों के समाधान, हिंसा और उत्पीड़न की शिकायतों के लिए बनाया गया है। हिंसा से प्रभावित महिलाओं को 24 घंटे आवश्यक सहायता प्रदान की जा रही है। मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी ने बताया कि सखी सेंटर में प्रदान की जाने वाली सुविधाओं में दुष्कर्म, घरेलू हिंसा, तेजाब पीड़ित, मानव तस्करी, बाल विवाह, साइबर क्राइम, गायब होने, अपहरण, दहेज आदि महिलाओं व लड़कियों को वन स्टाप सेंटर पर तत्काल मदद मुहैया करवाई जाती हैं। उन्होंने सखी वन स्टॉप सेंटर के अधिकारियों को पीड़ित महिलाओं को न्याय प्रभावी रूप से उपलब्ध कराने के आदेश दिए।

[ad_2]
Bhiwani News: महिलाएं व बच्चे मदद के लिए हेल्पलाइन 181 पर करें संपर्क

Man arrested with weapon ‘consistent with’ gun in killing of UnitedHealthcare CEO Today World News

Man arrested with weapon ‘consistent with’ gun in killing of UnitedHealthcare CEO Today World News

Hisar News: लाइसेंस के लिए डीजीसीए की टीम अगले सप्ताह करेगी एयरपोर्ट का निरीक्षण, शेड्यूल आना बाकी  Latest Haryana News

Hisar News: लाइसेंस के लिए डीजीसीए की टीम अगले सप्ताह करेगी एयरपोर्ट का निरीक्षण, शेड्यूल आना बाकी Latest Haryana News