in

Bhiwani News: महाविद्यालय की एथलीट मीट में नीतू रहीं बेस्ट एथलीट Latest Haryana News

Bhiwani News: महाविद्यालय की एथलीट मीट में नीतू रहीं बेस्ट एथलीट Latest Haryana News

[ad_1]


खेलकूद प्रतियोगिता में विजेता ​खिलाड़ियों के साथ महाविद्यालय  स्टाफ सदस्य व अन्य। 

तोशाम। चौधरी बंसीलाल महिला महाविद्यालय में दो दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता में छात्रा नीतू बेस्ट एथलीट रहीं। वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता के समापन पर छात्राओं के पारितोषिक वितरण समारोह में पूर्व प्राचार्य दलवीर गोदारा बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. मंजीत सिंह ने अतिथियों का स्वागत किया।

Trending Videos

महाविद्यालय के शारीरिक शिक्षा प्राध्यापक व खेल आयोजक डॉ. वीरेंद्र सिंह ने बताया कि दो सौ मीटर दौड़ में नीतू प्रथम, भावना द्वितीय व प्रार्थना तृतीया स्थान पर रही। लंबी कूद में नीतू प्रथम, शर्मिला द्वितीय व अंकित तृतीय रही। डिस्कश थ्रो में नीतू प्रथम, प्रार्थना द्वितीय व शर्मिला तृतीया, रिले रेस में प्रथम स्थान भावना की टीम ने, द्वितीय स्थान नीतू की टीम और तृतीय स्थान प्रार्थना की टीम ने प्राप्त किया।

सौ मीटर दौड़ में नीतू प्रथम, भावना द्वितीय और मुस्कान तृतीय, तीन हजार मीटर दौड़ में प्रार्थना प्रथम, उषा दूसरे और तृतीय स्थान पर मुस्कान रही। 15 सौ मीटर दौड़ में प्रार्थना प्रथम, मुस्कान द्वितीय और मुस्कान तृतीय स्थान पर रही। 8 सौ मीटर दौड़ में प्रार्थना प्रथम, मुस्कान द्वितीय और भावना तृतीय रही।

4 सौ मीटर दौड़ में प्रार्थना प्रथम, नीतू द्वितीय और भावना तृतीय रही। जैवलिन थ्रो में शर्मिला ने प्रथम स्थान, नीतू ने द्वितीय स्थान और रेनू ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। ऊंची कूद में प्रथम स्थान नीतू, द्वितीय स्थान शर्मिला और तृतीय स्थान ज्योति ने प्राप्त किया। इस मौके पर डॉ. राजेंद्र, डॉ. पवन कुमार, डॉ. सुरजीत, जयपाल शास्त्री, सुरेंद्र चहल, डॉ. प्रवीण कुमार, डॉ. वीरेंद्र ख्यालिया, डॉ. विनोद कुमार उपस्थित रहे।

[ad_2]
Bhiwani News: महाविद्यालय की एथलीट मीट में नीतू रहीं बेस्ट एथलीट

Judge blocks Trump from placing thousands of USAID workers on leave and giving them 30-day deadline Today World News

Judge blocks Trump from placing thousands of USAID workers on leave and giving them 30-day deadline Today World News

बैंकों के नाम पर डिजिटल फ्रॉड रोकने की कोशिश, RBI ने उठाया यह बड़ा कदम, लोगों को होगी सुविधा Today Tech News

बैंकों के नाम पर डिजिटल फ्रॉड रोकने की कोशिश, RBI ने उठाया यह बड़ा कदम, लोगों को होगी सुविधा Today Tech News