[ad_1]
भिवानी। बेटी मनीषा की मौत के मामले में करीब दो माह से जांच कर रही सीबीआई की टीम की ओर से खुलासे न किए जाने पर संजय का धैर्य जवाब देने लगा है।
बुधवार को मनीषा के पिता संजय ने मामले की जांच कर रहे सीबीआई अधिकारियों से फोन पर बातचीत कर लिखित में मांगा है कि आखिर केस का कब तक खुलासा करोगे। मनीषा के पिता संजय ने बताया कि फोन पर हुई बातचीत में उसने सीबीआई अधिकारियों से कहा है कि वीरवार को या तो वे खुद मिलने आएं या फिर वे उनसे मिलने पहुंचे जाएंगे।
वहीं, शुक्रवार को इस मामले मामले में न्याय के लिए ग्रामीणों की फिर से बैठक बुलाई गई है। इसमें आगे की रणनीति तय करने के लिए विचार-विर्मश किया जाएगा।
13 अगस्त को बरामद हुआ था शव
मनीषा की मौत को करीब साढ़े तीन माह बीतने को हैं। 11 अगस्त को लापता हुई 19 वर्षीय ढाणी लक्ष्मण निवासी मनीषा का 13 अगस्त को सिंघानी नहर के पास शव मिला था। तीन पोस्टमार्टम और दो जांच एजेंसी भी इस मौत मामले से अब तक पर्दा नहीं उठा पाई है।
[ad_2]
Bhiwani News: मनीषा के पिता ने सीबीआई अधिकारियों से पूछा- कब तक होगा मामले का पर्दाफाश


