in

Bhiwani News: मनरेगा में गोलमाल पर आठ मजदूरों से 4,488 रुपये वसूली के आदेश Latest Haryana News

Bhiwani News: मनरेगा में गोलमाल पर आठ मजदूरों से 4,488 रुपये वसूली के आदेश Latest Haryana News

[ad_1]

भिवानी। महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम (मनरेगा) के तहत ग्राम पंचायत दिनोद में गोलमाल पर प्रशासन ने कार्रवाई की है। जांच के दौरान आठ मजदूरों के नाम पर फर्जी तरीके से भुगतान किए जाने की पुष्टि हुई, जिसके बाद संबंधित अधिकारियों ने 4,488 रुपये की रिकवरी के आदेश दिए हैं।

Trending Videos

इस बारे में गांव दिनोद निवासी बीर सिंह ने भिवानी के अतिरिक्त उपायुक्त कार्यालय में मनरेगा लोकपाल को शिकायत दी तथा मनरेगा कार्य में घोटाले का आरोप लगाकर इस मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की। दिनोद निवासी बीर सिंह ने बताया कि इस मामले की सुनवाई करते हुए 20 मजदूरों को बुलाया, जिसमें से 16 मजदूर हाजिर हुए तथा 4 गैर हाजिर रहे। इसमें आठ मजदूरों ने कार्य करने आठ ने कार्य न करने की बात को स्वीकार किया था। जबकि मनरेगा के तहत मिलने वाली राशि उनके खातों में जा चुकी थी।

इसके बाद लोकपाल ने वसूली के आदेश दिए। इसके साथ ही एबीपीओ व ग्राम सचिव पर एक-एक हजार रुपये जुर्माने के आदेश भी दिए। बीर सिंह ने बताया कि लोकपाल ने खंड विकास पंचायत अधिकारी को आदेश दिए हैं कि जिन मजदूरों ने कार्य नहीं किया तथा उनके खातों में राशि जा चुकी, उनसे रिक्वरी करवाई जाए। उन्होंने बताया कि लोकपाल के आदेशानुसार प्रत्येक मजदूर पर 4488 रुपये की वसूली की जानी है। इसके साथ ही एक-एक हजार रुपये अतिरिक्त खंड कार्यक्रम अधिकारी व दिनोद के ग्राम सचिव रुपये के जुर्माना लगाए जाने के आदेश भी लोकपाल ने दिए हैं।

[ad_2]
Bhiwani News: मनरेगा में गोलमाल पर आठ मजदूरों से 4,488 रुपये वसूली के आदेश

सर्वाइकल दर्द से रहते हैं अक्सर परेशान? इन एक्सरसाइज से तुरंत मिलेगा आराम Health Updates

सर्वाइकल दर्द से रहते हैं अक्सर परेशान? इन एक्सरसाइज से तुरंत मिलेगा आराम Health Updates

MI Vs SRH फैंटेसी-11:  हार्दिक पंड्या को कप्तान और ट्रैविस हेड को वाइस कैप्टन चुन सकते हैं Today Sports News

MI Vs SRH फैंटेसी-11: हार्दिक पंड्या को कप्तान और ट्रैविस हेड को वाइस कैप्टन चुन सकते हैं Today Sports News