भिवानी। चौधरी बंसीलाल विश्वविद्यालय ने पीजी की परीक्षाएं तिथि जारी की हैं। परीक्षाएं मई माह में शुरू होंगी। जो 7 मई से आरंभ होकर 23 मई तक चलेगी। परीक्षाओं का आयोजन दोपहर दो से सायं पांच बजे करवाया जाएगा। इसके लिए विश्वविद्यालय ने परीक्षाओं का शेड्यूल जारी कर दिया है। इसे विद्यार्थी वेबसाइट से देख सकते हैं।
दरअसल, सीबीएलयू ने यूनिवर्सिटी कैंपस में पढ़ाए जाने वाले पीजी कोर्सों के दूसरे व चौथे सेमेस्टर की परीक्षाओं की परीक्षा तिथि घोषित की है। विश्वविद्यालय की ओर से जारी किए गए कोर्सों में एमए के हिंदी, अंग्रेजी, इतिहास, राजनीति विज्ञान, सोसलॉजी, रूरल विकास, एमबीए, एमकॉम, एमपीइएस, एमजेएमसी, एमएसडब्ल्यू व एमएससी योग के कोर्स शामिल हैं। वहीं एमएससी लाइफ साइंस के ज्यूलोजी, बोटनी, मनोविज्ञान, माइक्रो बायोलॉजी, फिजिक्स, केमेस्ट्री, गणित, ज्योग्राफी के कोर्स शामिल हैं।
दूसरे सेमेस्टर की परीक्षाएं 7 मई से आरंभ होकर 23 तक चलेंगी। वहीं चौथे सेमेस्टर की परीक्षाएं 6 से शुरू होकर 20 मई तक आयोजित होंगी। परीक्षाओं का आयोजन एक ही पारी में करवाया जाएगा। परीक्षा मैन व री अपीयर दोनों आयोजित करवाई जाएगी। अधिक जानकारी के लिए विद्यार्थी विश्वविद्यालय की अधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर जानकारी हासिल कर सकते हैं।
परीक्षाओं से पहले दीक्षांत समारोह की चल रही है तैयारियां
चौधरी बंसीलाल विश्वविद्यालय का चौथा दीक्षांत समारोह 1 मई को विश्वविद्यालय के नए परिसर प्रेम नगर में आयोजित किया जाएगा। इसको लेकर विश्वविद्यालय में तैयारियां चल रही हैं। दीक्षांत समारोह में विश्वविद्यालय की ओर से शैक्षणिक सत्र 2021-23 और 2022-24 के स्नातक और स्नातकोत्तर कार्यक्रमों के उत्तीर्ण छात्रों को डिग्री और पात्र शोधार्थियों को पीएचडी की डिग्री प्रदान की जाएगी। समारोह के दौरान शैक्षणिक सत्रों के पात्र उम्मीदवारों को स्वर्ण पदक भी प्रदान किए जाएंगे। विद्यार्थी दीक्षांत समारोह से संबंधित नवीनतम अपडेट और विस्तृत निर्देशों के लिए नियमित रूप से विश्वविद्यालय की वेबसाइट www.cblu.ac.in पर विजिट करें।
विश्वविद्यालय में पीजी कोर्सों के दूसरे व चौथे सेमेस्टर की परीक्षाएं मई माह में शुरू होंगी। 6 मई से चौथे व 7 मई से दूसरे सेमेस्टर की परीक्षाओं का आयोजन करवाया जाएगा।
– पवन कुमार, परीक्षा निदेशक, सीबीएलयू।