in

Bhiwani News: भोजावाली देवी माता मंदिर में जुटी श्रद्धालुओं की भीड़ Latest Haryana News

Bhiwani News: भोजावाली देवी माता मंदिर में जुटी श्रद्धालुओं की भीड़ Latest Haryana News



​भिवानी के दक्षिण काली नवदुर्गा मंदिर में पूजा-अर्चना करतीं उर्मिला सैनी व पुजारी शुभम।

भिवानी। दूसरे नवरात्र पर शुक्रवार को शहर के नया बाजार स्थित भोजावाली देवी माता मंदिर में श्रद्धालुओं की भीड़ जुटी। मंदिर में माता की अखंड ज्योति प्रज्ज्वलित की गई। जिसको लेकर भी सुबह और शाम श्रद्धालु मंदिर में माता दर्शनों के लिए पहुंच रहे हैं।

Trending Videos

सुबह से ही माता के दर्शनों के लिए श्रद्धालुओं के मंदिर पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया। वहीं मंदिर के आसपास भी पूजन सामग्री की काफी स्टॉल सजी रही। वहीं घरों के अंदर भी कलश यानी घट स्थापना के बाद माता का विधि-विधान से पूजन किया गया।

कोंट रोड मिनी बाइपास स्थित दक्षिण काली नवदुर्गा मंदिर में दूसरे नवरात्र पर मां ब्रह्मचारिणी की पूजा हुई। मंदिर संचालिका उर्मिला सैनी व पुजारी शुभम ने कहा कि दूसरे नवरात्र पर मां ब्रह्मचारिणी की पूजा का विशेष महत्व है। मां ब्रह्मचारिणी तप, संयम और साधना की देवी हैं, जो भक्तों को धैर्य, शक्ति और ज्ञान प्रदान करती हैं। इस वर्ष हमने भक्तों की सुविधा और सुरक्षा का विशेष ध्यान रखा है। मंदिर को पूरी तरह से सजाया गया है और सभी आवश्यक व्यवस्थाओं का ध्यान रखा गया है ताकि भक्तजन आराम से मां की आराधना कर सकें।

मां ब्रह्मचारिणी की उपासना से साधकों को संयम और आत्मशक्ति प्राप्त होती है

मंदिर संचालिका उर्मिला सैनी व पुजारी शुभम ने बताया कि पूजा-अर्चना और हवन यज्ञ के महत्व को बताते हुए कहा कि दूसरे नवरात्र पर मां ब्रह्मचारिणी की उपासना से साधकों को संयम और आत्मशक्ति प्राप्त होती है। उनकी पूजा जीवन में कठिनाइयों का सामना करने की क्षमता प्रदान करती है। शुक्रवार काे विशेष हवन यज्ञ का आयोजन किया जिसमें भक्तों ने मां ब्रह्मचारिणी से सुख, समृद्धि और ज्ञान की प्राप्ति की कामना की। हवन यज्ञ के माध्यम से वातावरण को भी शुद्ध किया गया जिससे चारों ओर सकारात्मक ऊर्जा का संचार हुआ।


Bhiwani News: भोजावाली देवी माता मंदिर में जुटी श्रद्धालुओं की भीड़

Bhiwani News: त्रिकोणीय मुकाबले में मामूली अंतर से तय होगी प्रत्याशियों की हार-जीत Latest Haryana News

Bhiwani News: त्रिकोणीय मुकाबले में मामूली अंतर से तय होगी प्रत्याशियों की हार-जीत Latest Haryana News

Bhiwani News: लोहारू के कलाकारों ने शुरू किया रामलीला मंचन Latest Haryana News

Bhiwani News: लोहारू के कलाकारों ने शुरू किया रामलीला मंचन Latest Haryana News