Bhiwani News: भिवानी सर्कल की 30 टीमों ने चरखी दादरी और भिवानी में बिजली चोरों को पकड़ने के लिए मारे छापा


संवाद न्यूज एजेंसी, भिवानी
Updated Mon, 30 Jan 2023 10:37 PM IST

बिजली चोरी मामले में मीटरों की जांच करते बिजली निगम की टीम। संवाद

बिजली चोरी मामले में मीटरों की जांच करते बिजली निगम की टीम। संवाद

भिवानी। दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम के भिवानी सर्कल की 30 टीमों ने भिवानी और चरखी दादरी जिले की संबंधित सब डिविजनों के अंतर्गत आने वाले इलाके में बिजली चोरी को पकड़ने के लिए व्यापक स्तर पर छापे मारे। इस कार्रवाई में निगम की टीमों ने 575 बिजली कनेक्शनों की जांच की। इसमें 193 बिजली चोरी के केस दर्ज किए गए। वहीं बिजली चोरी करने पर करीब 26 लाख से अधिक का जुर्माना भी किया गया।

उच्चाधिकारियों के निर्देश पर भिवानी सर्कल में बिजली चोरी पकड़ने के लिए 30 स्पेशल टीमों का गठन किया गया। टीमों ने अपने-अपने इलाके में सोमवार सुबह छह बजे एक साथ ही छापामारा। इस दौरान विभिन्न टीमों ने भिवानी और चरखी दादरी जिले की सब डिविजनों में 575 बिजली मीटरों की जांच की। जांच के दौरान टीमों को कई मीटरों में गड़बड़ी कर बिजली चोरी करने तो कई लोगों द्वारा सीधे तारों पर कुंडी डालकर चोरी करने में संलिप्त पाया। इसके अलावा मीटर लगे होने के बावजूद भी बाईपास तार से बिजली चोरी करते हुए रंगे हाथ पकड़ा गया। निगम की टीमों ने बिजली चोरी के मामलों में वीडियोग्राफी के साथ मौके पर बिजली का लोड भी जांचा और उसी हिसाब से जुर्माना राशि तय की गई।

भिवानी सर्कल के अंतर्गत आने वाली सभी सब डिविजनों में निगम की स्पेशल टीमों ने बिजली चोरी पकड़ने के लिए एक ही समय में व्यापक स्तर पर कार्रवाई की है। सर्कल में 193 बिजली चोरी के केस सामने आए हैं। जिन पर करीब 26 लाख रुपये जुर्माना लगाया है। निगम की ये कार्रवाई निरंतर जारी रहेगी।

– रणबीर सिंह महाप्रबंधक, भिवानी सर्कल, दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम।

.


What do you think?

शुरुआती कारोबार में अडाणी के शेयरों में मिलाजुला रुख रहा; अडानी एंटरप्राइजेज कूद गया

Haryana: सोनीपत में युवक की धारदार हथियार से हत्या, झगड़ा होने पर की वारदात, चार पर केस दर्ज