[ad_1]
भिवानी। विधानसभा चुनावों में जिले के मतदाताओं के रुझान को देखें तो शहरी वोटरों के बजाय ग्रामीण वोटरों में उत्साह देखा गया। शहरी वोटर अवकाश होने के बावजूद भी अपने दैनिक दिनचर्या के कामों में व्यस्त रहे। शहरी वोटर गर्मी के माहौल में घर से निकल कर बूथों तक जाने से बचता रहा। इसके विपरीत ग्रामीण वोटरों ने अपने खेत-खलिहान के काम छोड़कर मतदान करने में रुचि दिखाई। ग्रामीण वोटरों में खुशी इस स्तर पर देखी गयी कि लोग वोट डालने के बाद भी शाम तक मतदान केंद्रों के आस-पास बैठकर चुनाव का लुत्फ उठाते दिखे। ग्रामीण महिलाओं ने भी घूंघट की ओट में मतदान करते हुए शहर की शिक्षित महिलाओं से ज्यादा मतदान कर उनको पछाड़ने का काम किया। चुनाव आयोग द्वारा जिस तरह से पिंक बूथ बना कर महिला वोटरों की भागीदारी बढ़ाने का प्रयास किया था, वह सफल होता दिखा। वीआईपी बूथों पर लोगों का चुनाव के प्रति लगाव कम देखा गया।
भिवानी विधानसभा क्षेत्र में दो लाख 36 हजार 537 मतदाता हैं जिनमें एक लाख 23 हजार 902 पुरुष व एक लाख 12 हजार 632 महिला मतदाता के साथ 3 जेंडर मतदाता हैं। चुनाव में 77040 पुरुष व 66710 महिला मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया है। कुल एक लाख 43 हजार 750 वोट डाले गए हैं। जिसमें 42920 शहरी महिला व 23790 ग्रामीण महिलाओं ने मत का प्रयोग किया है। पुरुषों में 49742 शहरी व 27298 ग्रामीण मतदाताओं ने मत डाला है। भिवानी विधानसभा में 235 मतदान केंद्र है। जिसमें से 143 बूथ शहरी क्षेत्र में व 92 बूथ ग्रामीण क्षेत्र में बनाए गए हैं।
भिवानी विधानसभा क्षेत्र
कुल मतदाता – 2,36,537
पुरुष मतदाता- 1,23,902
महिला मतदाता- 1,12,632
अन्य मतदाता – 03
सबसे ज्यादा मतदान वाला बूथ
जिनमें शहरी बूथों में केएम हाई स्कूल के बूथ नंबर 19 पर सबसे ज्यादा 449 महिलाओं व 510 पुरुषों ने मत का प्रयोग किया है। ग्रामीण क्षेत्र में राजकीय प्राइमरी स्कूल फुलपूरा के बूथ नंबर 158 पर सबसे ज्यादा 458 महिलाओं ने व राजकीय मिडिल स्कूल नौरंगाबाद के बूथ नंबर 147 पर 519 पुरुषों ने अपने मत का प्रयोग किया है। मतदान केंद्र 109 राजकीय ब्वॉयज वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय पर महिला मतदाता पुरुषों से मतदान में आगे रही हैं।
सबसे कम मतदान वाला बूथ
शहरी क्षेत्र में बूथ नंबर 101 वैश्य मॉडल स्कूल दिनोद गेट पर सबसे कम 101 महिलाओं ने वोट किया है। ग्रामीण क्षेत्र में राजकीय प्राइमरी स्कूल कितलाना के बूथ नंबर 222 पर सबसे कम 87 महिलाओं ने वोट डाला है। पुरुष वोटरों में शहरी बूथ नंबर 139 टीआइटी प्राइमरी स्कूल पर 150 पुरुष मतदाता व ग्रामीण क्षेत्र में राजकीय प्राइमरी स्कूल के बूथ नंबर 222 पर 102 पुरुष मतदाताओं ने मत का प्रयोग किया है।
[ad_2]
Bhiwani News: भिवानी विधानसभा क्षेत्र में पुरुषों के बराबर महिलाओं ने भी किया मतदान