in

Bhiwani News: भिवानी में तेजीवाड़ा बूथ पर हुई झड़प तो बाकी बूथों पर शांतिपूर्वक हुआ मतदान Latest Haryana News

Bhiwani News: भिवानी में तेजीवाड़ा बूथ पर हुई झड़प तो बाकी बूथों पर शांतिपूर्वक हुआ मतदान Latest Haryana News

[ad_1]

Trending Videos

भिवानी। भिवानी विधानसभा क्षेत्र में शनिवार को 1,43,214 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। शाम तक भिवानी में 60.5 फीसदी मतदान हुआ। भिवानी विधानसभा में 18 प्रत्याशी चुनावी मैदान में डटे हैं। वहीं भाजपा सांसद चौधरी धर्मबीर सिंह ने अपने परिवार सहित बूथ पर पहुंचकर वोट डाला। जबकि तोशाम से भाजपा प्रत्याशी श्रुति चौधरी और भाजपा की राज्य सभा सांसद किरण चौधरी ने भी भिवानी विधानसभा में अपने बूथ पर वोट डाला।

भिवानी विधानसभा क्षेत्र में 2,36,537 मतदाता हैं। लेकिन इसमें से 1,43,214 मतदाताओं ने ही अपने मत अधिकार का प्रयोग किया। भिवानी विधानसभा क्षेत्र के तेजीवाड़ा बूथ पर चुनावी एजेंट की पिटाई मामले को छोड़कर कहीं से भी कोई हिंसा की खबर नहीं मिली। वहीं सभी बूथों पर मतदाताओं ने शांतिपूर्वक माहौल में मतदान किया।

मतदान केंद्रों के बाहर संबंधित पार्टियों के एजेंटों के टेंट भी बाहर लगे थे। जहां मतदाताओं को उनके बूथ और वोट की पर्ची उन्हें दी जा रही थी। हालांकि सुबह से दोपहर तक बूथों पर मतदाताओं की भीड़ नजर नहीं आई। लेकिन दोपहर बाद बूथों पर मतदाताओं का जुटना शुरू हो गया था। दोपहर तक तो मतदाता यह अंदाजा लगाने में ही घर डटे रहे कि आखिर कौन जीत रहा है।

दोपहर बाद ही शहरी मतदाताओं ने घर से निकलकर मतदान बूथ तक पहुंचकर वोट डाला। हालांकि भिवानी में सबसे कम मतदान दर्ज किया गया। पिछली दफा भी भिवानी जिला मतदान में काफी पिछड़ा ही रहा था। भिवानी विधानसभा क्षेत्र में मतदाता जागरूकता की भी कई संगठनों ने मुहिम चलाई थी, लेकिन इसके बावजूद भी मत प्रतिशत यहां नहीं बढ़ा। संवाद

[ad_2]
Bhiwani News: भिवानी में तेजीवाड़ा बूथ पर हुई झड़प तो बाकी बूथों पर शांतिपूर्वक हुआ मतदान

Hisar News: आईपीएससी अंडर-19 बास्केटबाल टूर्नामेंट में राई के मोतीलाल नेहरू स्पोर्ट्स स्कूल की टीम बनी चैंपियन  Latest Haryana News

Hisar News: आईपीएससी अंडर-19 बास्केटबाल टूर्नामेंट में राई के मोतीलाल नेहरू स्पोर्ट्स स्कूल की टीम बनी चैंपियन Latest Haryana News

Assembly Election Photos: हरियाणा में मतदान को लेकर बुजुर्गों में जोश, देंखे लोकतंत्र के पर्व की तस्वीरें Latest Haryana News

Assembly Election Photos: हरियाणा में मतदान को लेकर बुजुर्गों में जोश, देंखे लोकतंत्र के पर्व की तस्वीरें Latest Haryana News