in

Bhiwani News: भिवानी जिले में गर्भवती और प्रसूता की मौत Latest Haryana News

[ad_1]

भिवानी। गांव बुढ़ेड़ा में आठ माह की गर्भवती महिला की अचानक तबीयत बिगड़ गई। परिजन उसे अस्पताल ले जाने लगे तो रास्ते में ही दम तोड़ दिया। महिला व गर्भ में पल रहे आठ माह के बच्चे की भी मौत हो गई। वहीं दूसरी तरफ डिलीवरी के बाद घर गई महिला की अचानक तबीयत बिगड़ गई। जिसे अस्पताल लाया गया, उसने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। दोनों ही शवों का सोमवार को जिला नागरिक अस्पताल में पोस्टमार्टम कराया गया।

Trending Videos

गांव बुढेड़ा निवासी 30 वर्षीय बबीता आठ माह की गर्भवती थी। उसे पहले एक सात साल का लड़का है। रविवार को बबीता की अचानक ही तबीयत खराब हो गई। उसका बीपी भी नीचे गिर गया। जिसे लेकर परिजन अस्पताल जा रहे थे कि महिला ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। अस्पताल पहुंचने पर चिकित्सकों ने भी गर्भवती महिला को मृत घोषित कर दिया। उसके गर्भ में पल रहे आठ माह के बच्चे की भी मौत हो गई। मृतका के पति प्रदीप के बयान दर्ज किए गए। चहड़ कलां पुलिस चौकी के जांच अधिकारी एएसआई प्रदीप ने बताया कि मृतका के पति के बयान दर्ज कर इस संबंध में इत्तफाकिया मौत मामले की कार्रवाई की है। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया।

वहीं दूसरे मामले में झज्जर जिला के बहरोड़ गांव निवासी एक महिला की रविवार को डिलीवरी हुई थी। उसे लड़का पैदा हुआ था। परिजन उसे घर ले गए थे। लेकिन उसका खून का रिसाव नहीं थम रहा था। इसके बाद उसकी हालत ज्यादा बिगड़ गई तो परिजन उसे अस्पताल लेकर पहुंचे जहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया। झज्जर पुलिस ने भिवानी के जिला नागरिक अस्पताल में महिला के शव का पोस्टमार्टम कराया। वहीं मृतका के परिजनों के बयान दर्ज कर इस संबंध में इत्तफाकिया मौत मामले की कार्रवाई की।

[ad_2]
Bhiwani News: भिवानी जिले में गर्भवती और प्रसूता की मौत

बांग्लादेश से भागकर पश्चिम बंगाल आए हिंदुओं पर फिल्म बनी: प्रोड्यूसर बोले- हमने 6 महीने पहले जो शूट किया, बांग्लादेश में अब वही हो रहा Latest Entertainment News

Hisar News: राखीगढ़ी संग्रहालय के लिए आचार संहिता हटने का इंतजार Latest Haryana News