{“_id”:”67c49124c212dd1e490ac60d”,”slug”:”annual-athletic-meet-organized-at-government-polytechnic-institute-bhiwani-bhiwani-news-c-125-1-shsr1009-130765-2025-03-02″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Bhiwani News: भिवानी के राजकीय बहुतकनीकी संस्थान में वार्षिक एथलीट मीट आयोजित”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
एथलीट मीट में विजेता खिलाड़ी को सम्मानित करते कर्नल राजेश दहिया।
भिवानी। राजकीय बहुतकनीकी संस्थान में तृतीय वार्षिक एथलीट मीट आयोजित की गई। इस दो दिवसीय आयोजन का समापन रविवार को हुआ। इसमें हरियाणा बटालियन के कमांडिंग अधिकारी कर्नल राजेश दहिया मुख्य अतिथि रहे। उन्होंने विद्यार्थियों एवं स्टाफ को संबोधित किया।
Trending Videos
उन्होंने कहा कि प्रतिस्पर्धाओं के दौर में युवाओं और विद्यार्थियों को खेलों के महत्व को समझना होगा। उन्हें अपने जीवन का आवश्यक हिस्सा बनाना होगा। क्योंकि खेलों के बिना युवा पीढ़ी का सर्वांगीण विकास संभव नहीं है। प्राचार्या डॉ. गीता गुलिया ने कहा कि अधिकारियों के सानिध्य एवं प्रेरणा से खेलों में भाग लेने वाले विद्यार्थी अनुशासन को अपने जीवन में ढालने में सफल होंगे।
संस्थान की दो दिवसीय एथलीट मीट में लड़के एवं लड़कियों की 100 मीटर, 200 मीटर, 800 मीटर एवं 1,500 मीटर दूरी की दौड़ हुई। लंबीकूद, ऊंचीकूद, चक्का फेंक, गोला फेंक, भाला फेंक स्पर्धा भी हुई।
इन प्रतिस्पर्धाओं में गुलशन, दीपक, जावेद, विपुल, सिद्धांत, रामबीर, कुमारी रिंकू, अर्शिता, मुस्कान, ममता आदि विद्यार्थियों ने इनाम पाए। बालक वर्ग में गुलशन तंवर तिगड़ाना और बालिका वर्ग में रिंकू वर्मा श्रेष्ठ एथलीट रहीं।
[ad_2]
Bhiwani News: भिवानी के राजकीय बहुतकनीकी संस्थान में वार्षिक एथलीट मीट आयोजित