in

Bhiwani News: भिवानी की जिला कष्ट निवारण समिति की बैठक में शिक्षा मंत्री ने चकबंदी के एसीओ को किया निलंबित Latest Haryana News

Bhiwani News: भिवानी की जिला कष्ट निवारण समिति की बैठक में शिक्षा मंत्री ने चकबंदी के एसीओ को किया निलंबित Latest Haryana News

[ad_1]


​भिवानी में जिला लोक संपर्क एवं कष्ट निवारण समिति की बैठक में शिक्षा मंत्री महीपाल ढांडा।

भिवानी। हरियाणा के शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा ने भिवानी की जिला कष्ट निवारण समिति की बैठक में कितलाना की चकबंदी के एसीओ वीरभान को निलंबित करने का आदेश दिया। ये अधिकारी बैठक में नहीं पहुंचा था। वहीं मंच पर मंत्री के साथ बैठी जिला परिषद की चेयरपर्सन अनिता मलिक का दर्द भी फूट पड़ा और उसने जिप चेयरपर्सन के पद पर रहते हुए अधिकारी पर धमकाने के आरोप लगाए। इस पर मंत्री ने कहा कि इस मसले पर बैठक के बाद बात करेंगे।

Trending Videos

शिक्षा मंत्री ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि हरियाणा के बजट पर चर्चा हो चुकी है। किसान, व्यापारी, आमजन व शिक्षा सभी पक्षों का ध्यान कर जनता के हित में हरियाणा का बजट होगा। शिक्षा मंत्री ने कहा कि एचटेट में देरी का कारण शिक्षा बोर्ड में चेयरमैन या अन्य अधिकारियों की नियुक्ति की कमी नहीं, बल्कि तकनीकी दूरियां की जा रही दूर, जल्द एचटेट होगा।

शिक्षा मंत्री ने कहा कि नई शिक्षा नीति लागू करने वाला हरियाणा देश का पहला राज्य, नई शिक्षा नीति में एनसीईआरटी व एससीईआरटी में मीटिंग कर नए पाठ्यक्रम तैयार किए जा रहे हैं। मंत्री का दावा है कि दिल्ली में भाजपा को स्पष्ट बहुमत मिलेगा। उन्होंने कहा कि पॉलिसी मैटर से संबंधित 60 प्रतिशत के लगभग समस्याएं दो से तीन माह के कार्यकाल में निपटाई गई हैं।

डीआरओ छुट्टी पर मिले, एसीओ रहे बैठक में गैर हाजिर

शिक्षा मंत्री के सामने परिवाद सुनवाई के बाद ग्रामीण ने गांव कितलाना में चकबंदी का काम शुरू होने की बात कही और कहा कि रोड की जगह को फिरनी में शामिल नहीं किया जा सकता है। उन्होंने मंत्री से अनुरोध किया कि इस दौरान गांव में फिरनी की जगह की समाधान कराया जाए। इस पर मंत्री ने पूछा तो डीआरओ छुट्टी पर होने की वजह से नहीं आए। उनकी गैर हाजिरी में एसीओ भी वीरभान भी बैठक में गैर मौजूद नहीं थे। इस पर मंत्री ने उन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित करने के आदेश दिए वहीं गांव कितलाना का चंकबंदी का मामला भी अगली बैठक के परिवाद में रखने के आदेश दिए।

[ad_2]
Bhiwani News: भिवानी की जिला कष्ट निवारण समिति की बैठक में शिक्षा मंत्री ने चकबंदी के एसीओ को किया निलंबित

Hisar News: शहर में जाम हुआ आम, सड़कों पर परेशान आवाम  Latest Haryana News

Hisar News: शहर में जाम हुआ आम, सड़कों पर परेशान आवाम Latest Haryana News

Gurugram News: पुलिस पर पथराव मामले में सात पर केस दर्ज  Latest Haryana News

Gurugram News: पुलिस पर पथराव मामले में सात पर केस दर्ज Latest Haryana News