{“_id”:”678e8ece941407765908283f”,”slug”:”bhakiyu-will-take-out-a-tractor-rally-in-loharu-bhiwani-news-c-125-1-bwn1005-128858-2025-01-20″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Bhiwani News: भाकियू 26 जनवरी को लोहारू में निकालेगी ट्रैक्टर रैली”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
शहीद महावीर किसान भवन लोहारू में हुई भकियू की बैठक में मौजूद क्षेत्र के किसान।
लोहारू। भारतीय किसान यूनियन की बैठक शहीद महावीर किसान भवन में संपन्न हुई। ब्लाॅक प्रधान रविंद्र कस्वां की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में आगामी 26 जनवरी को लोहारू शहर में ट्रैक्टर रैली निकालने का निर्णय लिया गया।
Trending Videos
जिला प्रधान मेवा सिंह आर्य ने बताया कि संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के मौके पर लोहारू में ट्रैक्टर रैली निकाली जाएगी। ट्रैक्टर रैली दादरी मोड़ से शुरू होकर मुख्य बाजार होते हुए शहीद महावीर किसान भवन में संपन्न होगी। किसान आंदोलन में सरकार की वादा खिलाफी के कारण पूरे देश में यह ट्रैक्टर रैली निकालने का निर्णय लिया गया है। बैठक में प्रदेश उपाध्यक्ष धर्मपाल बारवास, प्रदेश सचिव आजाद सिंह भूगंला, हवासिंह, मंदरूप नेहरा, चुनीलाल, राजबीर, उमेद सिंह फरटीया, नरेंद्र फरटिया, जयसिंह, सुमेर गिगनाऊ, दलबीर मौजूद रहे।
ओलावृष्टि की गिरदावरी के लिए उपायुक्त से मिले किसान सभा के सदस्य
भिवानी। अखिल भारतीय किसान सभा जिला कमेटी ने 27 दिसंबर को बवानीखेड़ा क्षेत्र में हुई ओलावृष्टि की विशेष गिरदावरी की मांग के लिए समाधान शिविर में शिकायत सौंपी। उन्होंने विशेष गिरदावरी करवाने की मांग की व यूरिया खाद की कमी को लेकर शिकायत सौंपी।
किसान सभा के जिला प्रधान रामफल देशवाल, उपप्रधान कामरेड ओमप्रकाश, सचिव प्रताप सिंह सिंहमार व महाबीर घनघस ने ने बताया कि खरीफ फसल 2023 का मुआवजे सहित अन्य मांगों के बारे में उपायुक्त को अवगत करवाया। इस पर उपायुक्त ने कहा कि खरीफ फसल 2023 के हुए नुकसान के बारे में जांच पड़ताल कर विचार किया जाएगा। इस संबंध में जो भी आवश्यक कार्यवाही होगी, वह अमल में लाई जाएगी।
[ad_2]
Bhiwani News: भाकियू 26 जनवरी को लोहारू में निकालेगी ट्रैक्टर रैली