{“_id”:”67aa36331e7382e5df0ef1b7″,”slug”:”various-organizations-of-brahmin-community-held-a-meeting-in-lord-parshuram-bhavan-bhiwani-news-c-125-1-shsr1009-129806-2025-02-10″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Bhiwani News: भगवान परशुराम भवन में ब्राह्मण समाज के विभिन्न संगठनों ने की बैठक”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
बैठक में मौजूद ब्राह्मण समाज के लोग।
भिवानी। महम रोड स्थित भगवान परशुराम भवन में ब्राह्मण विकास परिषद के अध्यक्ष सीलक राम शर्मा की अध्यक्षता में विभिन्न सामाजिक संगठन एवं पंडित सीताराम संघर्ष समिति के पदाधिकारियों की बैठक हुई। इस मौके पर सीलकराम शर्मा ने बताया कि समाज के विभिन्न लोगों एवं संघर्ष समिति ने विभिन्न माध्यमों से संस्था वसीयत के हिसाब से जैसे पहले संस्था चल रही थी, उसी तरह चलाने का आग्रह किया।
Trending Videos
उन्होंने बताया कि संघर्ष समिति नेता विभिन्न राजनीतिक पार्टियों के नेताओं डॉ. वासुदेव शर्मा, रामप्रताप शर्मा, प्रदीप शास्त्री, मुकेश गौड़, ईश्वर शर्मा, मांगेराम शर्मा और कई सामाजिक नेताओं से भी मिल चुके हैं। ये सभी लोग भी चाहते हैं कि ब्राह्मण समाज की प्रदेश की सबसे पुरानी धरोहर को पारदर्शी, ईमानदार एवं समाज के प्रतिष्ठित पढ़े-लिखे लोग जो संस्था को समय दे सकें मिलकर चलाएं।
ब्राह्मण समाज के संगठनों ने मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी से गुहार लगाई है कि समाज की पुरानी और प्रतिष्ठित धरोहर को चंगुल से छुड़ाकर समाज को समर्पित करें। इस अवसर पर रामावतार शर्मा, विनोद धाराडू, जेपी कौशिक, संजय मिश्रा, सुभाष कायला, अधिवक्ता देवकांत शर्मा, पंकज शर्मा, किशन कौशिक, सरपंच बजरंग धराडू, सरपंच राजेश कुसुंभी, नारायण शर्मा मौजूद रहे।
[ad_2]
Bhiwani News: भगवान परशुराम भवन में ब्राह्मण समाज के विभिन्न संगठनों ने की बैठक