in

Bhiwani News: बॉडी बिल्डर रोहित हत्याकांड में बेंगलुरु से तीन आरोपी गिरफ्तार Latest Haryana News

Bhiwani News: बॉडी बिल्डर रोहित हत्याकांड में बेंगलुरु से तीन आरोपी गिरफ्तार Latest Haryana News

[ad_1]

भिवानी। अंतरराष्ट्रीय बॉडी बिल्डर रोहित धनखड़ हत्याकांड में सीआईए प्रथम भिवानी की टीम ने बेंगलुरू से तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। तिगड़ाना निवासी आरोपियों वरुण, तरुण और दीपक को लेकर पुलिस टीम भिवानी रवाना हो चुकी है।

पुलिस अधीक्षक सुमित कुमार ने शनिवार को बताया कि सीआईए की टीम ने शुक्रवार को आरोपियों को गिरफ्तार किया। आरोपियों में शामिल वरुण और तरुण भाई हैं। यहां आने के बाद रिमांड पर लेकर उनसे गहन पूछताछ की जाएगी। उन्होंने बताया कि आरोपियों की मोबाइल लोकेशन से उनके ठिकानों का पता लगाया जा रहा था। वे बार-बार अपने ठिकाने बदल रहे थे। बेंगलुरु में छिपे होने की तस्दीक होने पर टीम को वहां भेजकर उन्हें दबोच लिया गया। रोहित हत्याकांड के संबंध में हिमायूपुर (रोहतक) निवासी सरोज ने प्राथमिकी दर्ज करवाई थी। रिपोर्ट में बताया कि रोहित 27 नवंबर को अपने दोस्त जतिन के साथ बौंदकलां (चरखी दादरी) से भिवानी के गांव रेवाड़ीखेड़ा में एक शादी समारोह में कन्यादान डालने गया था। उसी रात करीब 10 बजे महिलाओं पर अश्लील टिप्पणी किए जाने पर रोहित ने विरोध किया। इससे दो पक्षों में झगड़ा हो गया।

बरात में आए युवकों ने किया हमला

रिपोर्ट में बताया कि रात करीब 11 बजे रोहित और जतिन अपनी गाड़ी से घर लौट रहे थे। रेवाड़ीखेड़ा से बामला रोड रेलवे फाटक के पास बरात में आए युवकों ने उनकी गाड़ी को पीछे से टक्कर मारी। रोहित गाड़ी से बाहर निकला तो उसे बुरी तरह पीटा। इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस अधीक्षक सुमित कुमार ने बताया कि इस मामले में अन्य आरोपियों को भी जल्द ही पकड़ लिया जाएगा।

डीजीपी ने एक्स पर किया पोस्ट- सालों जेल में सड़ेंगे

डीजीपी ओपी सिंह ने भी आरोपियों की गिरफ्तारी की जानकारी एक्स पर पोस्ट कर दी। उन्होंने लिखा तीन आरोपी बेंगलुरु से गिरफ्तार सीआईए भिवानी को बधाई। शेष भी जल्दी ही धरे जाएंगे। सालों जेल में सड़ेंगे।

[ad_2]
Bhiwani News: बॉडी बिल्डर रोहित हत्याकांड में बेंगलुरु से तीन आरोपी गिरफ्तार

Gurugram News: एचआर26 ने वीडीसीए क्रिस्पिन को 192 रन से हराया  Latest Haryana News

Gurugram News: एचआर26 ने वीडीसीए क्रिस्पिन को 192 रन से हराया Latest Haryana News

Sirsa News: ठंड बना रही राेगों का शिकार, वायरल के मरीजों का बढ़ा आंकड़ा Latest Haryana News

Sirsa News: ठंड बना रही राेगों का शिकार, वायरल के मरीजों का बढ़ा आंकड़ा Latest Haryana News