[ad_1]
भिवानी। बीकानेर से सोनीपत तक डाली जाने वाली 400 केवी बिजली लाइन को लेकर लघु सचिवालय में एसडीएम महेश कुमार की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई। बैठक में पावर ग्रिड के अधिकारी, अखिल भारतीय किसान सभा के प्रतिनिधि और धनाना, मंढाणा व बडेसरा गांवों के किसान मौजूद रहे। एसडीएम ने स्पष्ट निर्देश दिए कि लाइन बिछाने के दौरान किसानों की फसलों, ढाणियों या मकानों को किसी भी प्रकार का नुकसान नहीं होना चाहिए और प्रभावित किसानों को अधिक से अधिक मुआवजा दिया जाए।
एसडीएम महेश कुमार ने किसान सभा के प्रतिनिधि कामरेड ओमप्रकाश व डॉ. बलबीर सिंह ठाकन सहित ग्रामीणों को बताया कि बीकानेर से सोनीपत तक प्रस्तावित 400 केवी की यह लाइन जिले के कई गांवों से होकर गुजरेगी। कार्य का प्रारंभिक चरण चल रहा है इसलिए संबंधित किसानों को समय रहते पूरी जानकारी दी जानी आवश्यक है।
किसान सभा के प्रतिनिधियों ने भी पावर ग्रिड अधिकारियों से आग्रह किया कि बिजली लाइन इस तरह डाली जाए जिससे खेतों में बनी ढाणियां या मकान प्रभावित न हों। प्रभावित किसानों को अधिक मुआवजा मिले और टावर लगाने से पहले खेत मालिक को स्थान व मुआवजे की पूरी जानकारी दी जाए। किसानों ने यह भी मांग की कि टावर के नीचे की जमीन के साथ-साथ लाइन के नीचे आने वाली भूमि का भी पर्याप्त मुआवजा दिया जाए।
एसडीएम ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि पावर लाइन के रूट को इस प्रकार तय किया जाए जिससे किसानों की संपत्ति प्रभावित न हो। साथ ही सभी प्रभावित किसानों को अग्रिम रूप से सूचित किया जाए।
पावर ग्रिड के अधिकारी सतेंद्र शर्मा ने बताया कि यह भारत सरकार का प्रथम चरण का प्रोजेक्ट है। लाइन के रूट की पहचान की जा रही है और जल्द ही संबंधित किसानों को जानकारी दे दी जाएगी। उन्होंने आश्वासन दिया कि किसानों को पूरा और उचित मुआवजा दिलाने का प्रयास किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस परियोजना के तहत सिवानी में एक सब स्टेशन भी स्थापित किया जाएगा।
जिले के इन गांवों से गुजरेगी बिजली लाइन
सिवानी तहसील में — झुम्पा कलां, ढाणी भाखड़ा, घंघाला, बिधवान, गुढ़ा, कालोद, खरकड़ी, गढ़वा, खेड़ा, मोतीपुरा, सैनीवास, बुधशेली, पुर, लीलस, गेंडावास, बख्तावरपुरा, मोहिला, सिवानी, धूलकोट, ढाणी साहलेवाली, गुरेरा, देवसर, किकराल, मतानी, बड़वा, नलोई, ढाणी रामजस, रूपाणा, झुम्पा खुर्द।
तोशाम तहसील में — भेरा, सिधान, झुल्ली, बिडोला, मिरान, सरल, छापर रांगडान, डाडम, बागनवाला, तोशाम, सागवन, ढाणी मिरान, चनाना, दरियापुर, पिंजोखरा, खानक, किरावड़, भुरटाना, छपार जोगियान, दांग खुर्द, झांवरी, खरकड़ी माखवान, ढाणी किरावड़, गारनपुरा।
बवानीखेड़ा तहसील में — बलियाली, लोहारी जाटू, जमालपुर, बवानीखेड़ा, पुर, सिवाड़ा, सुमराखेड़ा, पपोसा, बोहल, रतेरा, सुई, तागा और अलखपुरा।
[ad_2]
Bhiwani News: बीकानेर से सोनीपत तक बिछने वाली बिजली लाइन से नहीं होगा नुकसान


