आदमपुर में वोट डालने से पहले स्व.भजनलाल की समाधि पर नमन करते पूर्व सांसद कुलदीप बिश्नोई, रेणूका
मंडी आदमपुर। आदमपुर विधानसभा चुनाव में शनिवार को मतदान शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ। हलके के कुछ मतदान केंद्रों पर ईवीएम मशीन जरूर खराब हुई, लेकिन चुनाव में कोई भी अप्रिय घटना नहीं घटी। सुबह से ही मतदान केंद्रों पर महिलाओं, पुरुषों व बुजुर्गों की भीड़ देखने को मिली, लेेकिन दोपहर तक बूथ खाली नजर आए। भाजपा प्रत्याशी भव्य बिश्नोई ने पिता कुलदीप बिश्नोई, मां रेणूका बिश्नोई व धर्मपत्नी परी बिश्नोई के साथ मार्केट कमेटी में बने बूथ नंबर-54 में वोट डाले।
-बिश्नोई परिवार ने वोटिंग से पहले लिया सीसवाल धाम का आशीर्वाद, अपने पिता की समाधी पर किया नमन
भव्य बिश्नोई ने मतदान केंद्र पर जाने से पूर्व अपने पिता कुलदीप बिश्नोई, मां रेणुका बिश्नोई पत्नी परी बिश्नोई सहित सबसे पहले गांव सीसवाल के प्राचीन शिवालय धाम पहुंचे और जलाभिषेक किया। इसके बाद कुलदीप बिश्नोई परिवार के सदस्य बिजली घर के सामने समाधी स्थल पर पहुंचे और वहां स्व.भजनलाल को नमन किया।
– बिश्नोई परिवार को करीब पौना घंटा वोटिंग के लिए करना पड़ा इंतजार
आदमपुर से भाजपा प्रत्याशी भव्य बिश्नोई परिवार के साथ मार्केट कमेटी स्थित बूथ नंबर 54 पर मतदान के लिए पहुंचे, लेकिन वहां की ईवीएम मशीन खराब हो गई। जिसके चलते करीब पौना घंटा तक उन्हें मतदान के लिए इंतजार करना पड़ा।
भाई चैतन्य व दादी जसमा देवी ने नहीं किया मतदान
भाजपा प्रत्याशी भव्य बिश्नोई की धर्मपत्नी परी बिश्नोई ने शादी के बाद आदमपुर में पहली बार मतदान किया। जबकि भव्य बिश्नोई की दादी जसमा देवी ने स्वास्थ्य कारणों के चलते मतदान नहीं किया। भव्य के छोटे भाई चैतन्य ने बाहर होने के चलते मतदान नहीं।
– आदमपुर हलके में पुलिस रही चौकस, रुपये बांटेने की सूचना पर दौड़ी पुलिस
मतदान के दिन आदमपुर की वाल्मीकि बस्ती व गांव मोडाखेड़ा में रुपये बांटने की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच की। बाद में पुलिस अधीक्षक दीपक सहारण गांव मोडाखेड़ा पहुंचे और बूथों का निरीक्षण किया।
Bhiwani News: बिश्नोई परिवार को वोटिंग के लिए पौना घंटा करना पड़ा इंतजार