{“_id”:”6761af3459a572eb750a336e”,”slug”:”cases-related-to-electricity-corporation-and-municipal-council-were-reviewed-bhiwani-news-c-125-1-shsr1009-127279-2024-12-17″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Bhiwani News: बिजली निगम, नगर परिषद से संबंधित केसों की हुई समीक्षा”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
डीआरडीए सभागार में जिला स्तरीय क्लीयरेंस कमेटी की बैठक लेते एडीसी हर्षित कुमार।
भिवानी। एडीसी हर्षित कुमार की अध्यक्षता में मंगलवार को लघु सचिवालय स्थित डीआरडीए सभागार में जिलास्तरीय क्लीयरेंस कमेटी की बैठक हुई। बैठक में उन्होंने टाॅवर से संबंधित, बिजली निगम, नगर परिषद से संबंधित केसों पर विस्तार से समीक्षा की।
Trending Videos
एडीसी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि बिना किसी ठोस कारण के कोई भी एनओसी लंबित न रखें। सभी औपचारिकताएं पूरी करने वालों को तुरंत एनओसी जारी करें। एनओसी जारी करने के बाद पोर्टल पर अपडेट करें।
बैठक में एडीसी ने निर्देश दिए कि सभी विभाग हरियाणा सेवा का अधिकार अधिनियम का सख्ताई से पालन कर निर्धारित समयावधि में कार्य को पूरा करें। लाइन बिछाने से पहले संबंधित एजेंसियां सीबीयूडी पोर्टल का प्रयोग करें ताकि आमजन को किसी प्रकार की दिक्कत न हो। यदि आवेदन में किसी प्रमाणपत्र की कमी रहती है तो उसके बारे में संबंधित आवेदन कर्ता को सूचित किया जाए ताकि वह पूरा कर सके।
उन्होंने बताया कि एनओसी के लिए विभाग के एचइपीसी पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन किए जाते हैं। इस दौरान डीडीपीओ आशीष मान, जिला उद्योग केंद्र की उप निदेशक संजीत कौर, सहायक निदेशक मनीष खुराना मौजूद थे।
[ad_2]
Bhiwani News: बिजली निगम, नगर परिषद से संबंधित केसों की हुई समीक्षा