in

Bhiwani News: बिचला बाजार, सेवा नगर और नया बाजार में एक से पांच साल के तीन बच्चे मिले डेंगू पॉजिटिव Latest Haryana News

Bhiwani News: बिचला बाजार, सेवा नगर और नया बाजार में एक से पांच साल के तीन बच्चे मिले डेंगू पॉजिटिव Latest Haryana News


भिवानी। शुक्रवार को शहर के बिचला बाजार, नया बाजार और सेवा नगर में डेंगू के तीन नए मामले सामने आए हैं। तीनों ही डेंगू पॉजिटिव बच्चे हैं, जिनकी उम्र एक साल, तीन साल और पांच साल है।

Trending Videos

इन बच्चों में दो बच्चे जिला नागरिक अस्पताल के स्पेशल डेंगू वार्ड में दाखिल किए हैं, जबकि एक का उपचार निजी अस्पताल में चल रहा है। वहीं स्वास्थ्य विभाग की टीम ने भी बच्चों के परिजनों की स्वास्थ्य जांच की और आसपास के इलाके में एंटी लारवा एक्टिविटी चलाई। बारिश के बाद से ही मच्छर का प्रकोप बढ़ा है। जिले में डेंगू पॉजिटिव केस दस से बढ़कर अब 13 हो चुके हैं।

बारिश के बाद तेजी से शहरी और ग्रामीण दायरे में मच्छर का प्रकोप बढ़ रहा है। इसी के साथ स्वास्थ्य विभाग की चिंता भी बढ़ गई है। हालांकि शहरी और ग्रामीण दायरे में फॉगिंग का काम काफी सुस्त है। ऐसे में मच्छर का डंक भी मासूमों की सेहत पर हमला कर रहा है। शुक्रवार को स्वास्थ्य विभाग के सामने डेंगू के तीन नए पॉजिटिव केस सामने आए हैं। इसमें नया बाजार, बिचला बाजार और सेवा नगर कॉलोनी में केस मिले हैं।

डेंगू के शहरी दायरे में एक दिन के अंदर तीन नए केस मिलने से भी हड़कंप मचा है। वहीं स्वास्थ्य विभाग ने भी बच्चों के परिजनों के खून के नमूनों की जांच कराई। आसपास के इलाके में एंटी लारवा एक्टिविटी चलाई गई और लोगों भी पानी का ठहराव नहीं होने देने के प्रति जागरूक किया। स्वास्थ्य विभाग के सामने जिले में अब तक 10 मामले डेंगू के आए थे। लेकिन शुक्रवार को तीन नए मामले आने के बाद इनकी संख्या 13 हो चुकी है।

स्वास्थ्य विभाग की ओर से लगातार लोगों को मच्छर जनित बीमारियों के प्रति जागरूक किया जा रहा है। शुक्रवार को डेंगू के तीन पॉजिटिव केस सामने आए हैं। उनके परिजनों की भी जांच कराई गई है। शहरी दायरे में पार्षदों और गांवों में ग्राम पंचायतों से भी शाम के समय फॉगिंग कराने का अनुरोध किया जा रहा है। इस संबंध में स्वास्थ्य विभाग की तरफ से भी पंचायती राज विभाग को पत्र लिखा है। -डॉ. रघुवीर शांडिल्य, सिविल सर्जन, भिवानी।


Bhiwani News: बिचला बाजार, सेवा नगर और नया बाजार में एक से पांच साल के तीन बच्चे मिले डेंगू पॉजिटिव

स्वतंत्र व निष्पक्ष चुनाव करवाने के लिए मतदान केंद्रों की होगी वेब कास्टिंग : उपायुक्त Latest Haryana News

स्वतंत्र व निष्पक्ष चुनाव करवाने के लिए मतदान केंद्रों की होगी वेब कास्टिंग : उपायुक्त Latest Haryana News

Haryana Punjab News Today Live: हरियाणा पंजाब ब्रेकिंग न्यूज़, पढ़ें  21 सितम्बर के मुख्य और ताजा समाचार Chandigarh News Updates

Haryana Punjab News Today Live: हरियाणा पंजाब ब्रेकिंग न्यूज़, पढ़ें 21 सितम्बर के मुख्य और ताजा समाचार Chandigarh News Updates