in

Bhiwani News: बार चुनाव में नामांकन से पहले चर्चा ने पकड़ा जोर, अधिवक्ताओं के बीच हो रही चुनावी बहस Latest Haryana News

Bhiwani News: बार चुनाव में नामांकन से पहले चर्चा ने पकड़ा जोर, अधिवक्ताओं के बीच हो रही चुनावी बहस Latest Haryana News

[ad_1]


बैठक में मौजूद अ​धिवक्ता।

भिवानी। बार चुनावों को लेकर सरगर्मी तेज हो गई है। वीरवार को जिला बार परिसर में धूप सेकते हुए अधिवक्ताओं के बीच चुनावी बहस हुई। इस दौरान अधिवक्ताओं ने बार चुनाव को लेकर चर्चा की और मांग मुद्दों पर भी बात की।

Trending Videos

एडवोकेट उमेद दहिया, पवन परमार, संजय तंवर, जसवंत राय, जयमल, अनिल शाहू, अंत दहिया, राजीव सोनी, सुरजीत सैनी, रवि राय, रवींद्र ग्रेवाल ने बताया कि बार चुनाव में प्रधान पद सहित अन्य सभी पदों के लिए 28 जनवरी को नामांकन होना है। नामांकन प्रक्रिया से पहले अधिवक्ता यह भी सुनिश्चित कर रहे हैं कि जो प्रत्याशी अपना नामांकन दाखिल करेगा।

उसे अपने चुनावी एजेंडे में बार की मांग और मुद्दे भी शामिल करने चाहिए, ताकि वोट लेने के लिए उसे अधिवक्ताओं के हितों के लिए क्या काम करने हैं इसकी भी जानकारी होनी जरूरी है। हालांकि अब तक बार चुनावों में जिन बड़े मुद्दों को शामिल किया गया है, उनमें अधिकांश मुद्दे अब भी अधूरे ही हैं।

ऐसे में अधिवक्ताओं की बड़ी मांगों को पूरा कराने के लिए प्रयास तो हुए, लेकिन मामले सिरे नहीं चढ़ सके। यही वजह है कि बार चुनाव के दौरान अधिवक्ताओं की मांगे भी हावी हो रही हैं। बता दें कि 28 फरवरी को बार चुनाव के लिए मतदान होना है। उसी दिन नतीजे भी घोषित किए जाएंगे।

[ad_2]
Bhiwani News: बार चुनाव में नामांकन से पहले चर्चा ने पकड़ा जोर, अधिवक्ताओं के बीच हो रही चुनावी बहस

चंडीगढ़ में दर्दनाक हादसा: हीटर बंद करने उठे 77 वर्षीय बुजुर्ग गिरे, राॅड से चिपके, करंट लगने से चली गई जान Chandigarh News Updates

चंडीगढ़ में दर्दनाक हादसा: हीटर बंद करने उठे 77 वर्षीय बुजुर्ग गिरे, राॅड से चिपके, करंट लगने से चली गई जान Chandigarh News Updates

Thailand same sex marriage: LGBTQ+ couples in Thailand register their marriages on the first day of law giving them equal status Today World News

Thailand same sex marriage: LGBTQ+ couples in Thailand register their marriages on the first day of law giving them equal status Today World News