{“_id”:”67b616f0aa7e45396e012ae7″,”slug”:”women-advocates-gave-frank-opinion-on-their-role-in-bar-association-bhiwani-news-c-125-1-shsr1009-130214-2025-02-19″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Bhiwani News: बार एसोसिएशन में महिला अधिवक्ताओं ने दी अपनी भूमिका पर बेबाक राय”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
चुनाव पर चर्चा करती महिला अधिवक्ता।
भिवानी। जिला बार एसोसिएशन के चुनाव के लिए अब जिला न्यायालय परिसर में चुनावी माहौल का रंग हर किसी पर चढ़ा है। महिला अधिवक्ताओं ने भी बुधवार को जिला बार सभागार के समीप चुनावी चर्चा पर अपनी बेबाक राय दी। इसमें महिला अधिवक्ताओं का कहना था कि बार पदाधिकारी के रूप में 350 महिला अधिवक्ता अहम किरदार निभा सकती हैं, उनके हाथ में अगर बागडोर आती है तो कई नई शुरुआत भी होंगी।
Trending Videos
जिला बार एसोसिएशन चुनावों में महिला अधिवक्ता भी मतदान में बढ़चढ़कर भाग लेंगी। इसमें युवा महिला अधिवक्ताओं की संख्या ज्यादा है। कई महिला अधिवक्ता तो पहली बार भी मतदान करेंगी। हालांकि बार चुनावी मैदान में कई महिला अधिवक्ता भी उम्मीदवार हैं।
महिला अधिवक्ताओं के अगर मुद्दे की बात करें तो सबसे बड़ा मुद्दा महिला अधिवक्ताओं के लिए मनोरंजन एवं रेस्ट रूम का है। जहां वे अपनी कार्य की थकान को थोड़ा कम करने और अपने छोटे बच्चों के साथ दो पल बिता सकें। अभी तक यहां कोई ऐसी सुविधा महिला अधिवक्ताओं के लिए नहीं दी गई है।
एडवोकेट राजेश बागोतिया, मीना जांगडा, ऋतु शर्मा, पूनम जनागल, सुनीता रानी, रश्मि ठाकुर, कोमल तंवर, मुकेश गुलिया, शबनम का कहना है कि नए चैंबर्स निर्माण के मुद्दे पर भी सभी अधिवक्ता मतदान की अपील कर रहे हैं। महिला अधिवक्ताओं की हितों की बात भी बार की प्राथमिकता में शामिल होना जरूरी है। संवाद
[ad_2]
Bhiwani News: बार एसोसिएशन में महिला अधिवक्ताओं ने दी अपनी भूमिका पर बेबाक राय