{“_id”:”676af2508f844b84f70a37e8″,”slug”:”angered-by-home-ministers-comment-on-baba-saheb-bsp-leaders-demonstrated-bhiwani-news-c-125-1-shsr1009-127592-2024-12-24″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Bhiwani News: बाबा साहेब पर गृह मंत्री की टिप्पणी से गुस्साए बसपा नेताओं ने किया प्रदर्शन”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
शहर में प्रदर्शन कर एडीसी को ज्ञापन सौंपते बसपा कार्यकर्ता।
भिवानी। बाबा साहेब डाॅ. भीमराव आंबेडकर पर गृह मंत्री अमित शाह की टिप्पणी के खिलाफ बहुजन समाज पार्टी ने मंगलवार को प्रदर्शन किया। बसपा प्रदेश प्रभारी कृष्ण जमालपुर के नेतृत्व में नेहरू पार्क से प्रदर्शन शुरू हुआ।
Trending Videos
प्रदर्शन की अध्यक्षता बसपा जिला अध्यक्ष प्रदीप रंगा ने की। इस दौरान बसपा पदाधिकारियों ने शहर में प्रदर्शन करते हुए उपायुक्त के माध्यम से राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा तथा केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के इस्तीफे की मांग की।
बसपा प्रदेश प्रभारी कृष्ण जमालपुर ने कहा कि केंद्रीय गृह मंंत्री अमित शाह ने बाबा साहेब डाॅ. भीमराव आंबेडकर का अपमान किया है। बहुजन समाज पार्टी इसका हर स्तर पर विरोध कर रही है। बाबा साहेब ने भारत को संविधान दिया, इसी संविधान के कारण प्रधानमंत्री तथा मंत्री बने। इसके बाद भी उनका अपमान करना गृह मंत्री सरीखे पदों पर बैठे लोगों की औच्छी मानसिकता का प्रमाण है।
उन्होंने कहा कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की बाबा साहेब के प्रति की गई अशोभनीय टिप्पणी से देश की जनता आहत है। बसपा उनकी टिप्पणी का विरोध करती है तथा जब तक शाह माफी नहीं मांग लेते बसपा का विरोध-प्रदर्शन यू ही जारी रहेगा।
बसपा जिला अध्यक्ष प्रदीप रंगा ने कहा कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की ओर से बाबा साहेब डाॅ. भीमराव आंबेडकर के अपमान से देश का जनमानस आहत हुआ है। इस अवसर पर जोगेंद्र कायला, रामकिशन गुरेरा, जोगीराम मेहरा, वेदपाल तंवर, सज्जन दुलहेड़ी, संजय हालुवास, सोमबीर कालोद, डीपी रंगा, दलबीर उमरा, राजेश चौधरी, पतशो रंगा, अजय कायत, रामभगत रेड्डू मौजूद रहे।
जिला कलक्टर ने पीसांगन में की रात्रि चौपाल– फोटो : credit
जिला कलक्टर ने पीसांगन में की रात्रि चौपाल– फोटो : credit
[ad_2]
Bhiwani News: बाबा साहेब पर गृह मंत्री की टिप्पणी से गुस्साए बसपा नेताओं ने किया प्रदर्शन