in

Bhiwani News: बहल में पहली बार हुआ रिकाॅर्ड मतदान Latest Haryana News

Bhiwani News: बहल  में पहली बार हुआ रिकाॅर्ड मतदान Latest Haryana News


बहल। विधानसभा चुनाव के लिए बहल क्षेत्र में कुछ छोटी घटनाओं के अलावा मतदान पूरी तरह से शांतिपूर्ण रहा। गांवों में मतदाताओं का जबरदस्त जोश देखने को मिला और कई गांवों में मतदान 85 से 90 प्रतिशत तक जा पहुंचा। बहल कस्बे में पहली बार रिकार्ड मतदान हुआ। कस्बे के कुल 11 बूथों में करीब 77 प्रतिशत तक मतदान हुआ।

Trending Videos

मतदान के लिए सुबह से ही मतदान केंद्रों पर मतदाता पहुंचने शुरू हो गए थे। हालांकि, दिनभर किसी भी बूथ पर मतदाताओं की लंबी लाइनें नहीं लगीं और मतदाता आते जाते रहे। सुबह दस बजे तक 18 प्रतिशत मतदान हुआ जो कि लगातार चलता रहा और करीब तीन बजे तक करीब 64 प्रतिशत तक मतदान जा पहुंचा। वहीं, दो घंटे बाद करीब पांच बजे दस प्रतिशत वोटों का इजाफा हुआ और मतदान करीब 74 प्रतिशत तक जा पहुंचा। सभी 11 बूथों पर मतदान करीब 77 प्रतिशत तक हुआ। ओबरा गांव में पूर्व विधायक धर्मपाल ओबरा ने अपना मत डाला। अलख आश्रम के महंत विकास गिरी महाराज, साध्वी गोशिका गिरी व बीआरसीएम निदेशक डॉ. एसके सिन्हा ने भी मतदान में भाग लिया।

सिधनवा गांव के बूथ नंबर 90 पर बीजेपी व कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच हल्की झड़प हुई। सुरपुरा कलां गांव में 1928 में से 1613 मतदाताओं ने भाग लिया और करीब 83 प्रतिशत मतदाताओं ने मतदान किया। बिधनोई गांव में कुल 2380 मतों में से 1978 मत पड़े और करीब 83 प्रतिशत मतदान हुआ। मंढोली कलां गांव में कुल 3620 वोटों में से 2759 वोट पड़े। इसके अलावा चैहड़ कलां गांव में कुल 4050 वोटों में से 3090 मत पड़े। करीब 76 प्रतिशत वोट पड़े। हरियावास गांव में मशीन में आई खराबी के कारण मतदान बाधित हुआ।

हरियावास गांव के बूथ नंबर 94 पर मशीन खराब होती रही। पूरे दिन ऐसी स्थिति रही कि मशीन में दस वोट पोल होते ही मशीन काम करना बंद कर देती। जिससे मतदान में रूकावट रही। शाम को करीब साढे सात बजे तक मतदान केंद्र में मतदाता अपना मतदान करने के लिए लाइन में लगे रहे। सात बजे के बाद तक करीब 100 से ज्यादा मतदाता मत के इंतजार में रहे।


Bhiwani News: बहल में पहली बार हुआ रिकाॅर्ड मतदान

Army deployed in Islamabad amid protests by ex-Pakistan PM Imran Khan’s party Today World News

Army deployed in Islamabad amid protests by ex-Pakistan PM Imran Khan’s party Today World News

What’s behind Israel’s ban on the UN chief?: Explained Today World News

What’s behind Israel’s ban on the UN chief?: Explained Today World News