{“_id”:”67e6f6391989bf7f4f0fb0c4″,”slug”:”purse-of-a-person-travelling-in-a-bus-stolen-two-people-suspected-of-theft-bhiwani-news-c-125-1-shsr1009-131932-2025-03-29″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Bhiwani News: बस में सवार व्यक्ति का पर्स चोरी, दो लोगों पर चोरी का शक”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
संवाद न्यूज एजेंसी, भिवानी
Updated Sat, 29 Mar 2025 12:49 AM IST
#
भिवानी। चिड़ियाघर रोड से हांसी की बस में सवार एक व्यक्ति का पर्स चोरी हो गया। उसने शिक्षा बोर्ड के समीप पहुंचने पर अपना पर्स चेक किया तो गायब मिला। उसने दो लोगों पर पर्स चोरी का शक जताया है वहीं इस संबंध में शहर थाना पुलिस ने पर्स चोरी का केस दर्ज किया है। पुलिस को दी शिकायत में हांसी के विकास नगर निवासी संजय ने बताया कि वह 27 मार्च की दोपहर करीब डेढ़ बजे चिड़ियाघर से हांसी जाने वाली बस में सवार हुआ था।
Trending Videos
जब वह शिक्षा बोर्ड के समीप पहुंचा तो उसका पर्स जेब से गायब मिला। उसने बस रुकवाई और नीचे उतरकर वापस पहुंचा। जहां उसे देखकर दो युवक बाइक लेकर भाग गए। उसने दोनों युवकों की बाइक का नंबर नोट कर लिया। उन दोनों पर ही उसने पर्स चोरी का शक जताया है। वहीं संजय ने बताया कि उसके पर्स में लाइसेंस, आधार कार्ड, पेन कार्ड, बाइक की आरसी और आठ हजार रुपये थे। पुलिस ने इस संबंध में पर्स चोरी का केस दर्ज कर तहकीकात शुरू कर दी।
#
[ad_2]
Bhiwani News: बस में सवार व्यक्ति का पर्स चोरी, दो लोगों पर चोरी का शक