“_id”:”670182d531db9fb72f0e862d”,”slug”:”voting-took-place-peacefully-at-235-booths-in-bawanikheda-constituency-bhiwani-news-c-125-1-bwn1002-124006-2024-10-05″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Bhiwani News: बवानीखेड़ा हलके में 235 बूथों पर शांतिपूर्वक हुआ मतदान”,”category”:”title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”
संवाद न्यूज एजेंसी, भिवानी
Updated Sat, 05 Oct 2024 11:47 PM IST
बवानीखेड़ा में परिवार के साथ मतदान कर स्याही दिखाते मतदाता।
बवानीखेड़ा। बवानीखेड़ा विधानसभा क्षेत्र में चुनाव प्रक्रिया शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुई। सुबह सात बजे से ही मतदाताओं ने मतदान के लिए करना शुरू किया। वहीं कर्मचारी व अधिकारी ने भी मोर्चा उपयुक्त रूप से संभाले रखा। बूथों पर युवा, बुजुर्ग व सभी आयु वर्ग के मतदाताओं में मतदान को लेकर उत्साह दिखा। बवानीखेड़ा हलके में कुल बूथ 235 बनाए गए थे। इनमें 2,17,111 मतदाताओं की ओर से प्रत्याशियों का भविष्य को पेटियों में बंद किया गया। वहीं हलके में दोपहर 12 बजे तक 27 व 3 बजे तक 53.30 प्रतिशत मतदान हुआ।
90 वर्षीय बोहती देवी तो 80 वर्षीय चन्नी देवी ने किया मतदान
मतदान के प्रति जुनून देखते ही बन रहा था। जहां दिव्यांग, बुजुर्ग मतदान केन्द्रों पर देखे गए वहीं युवाओं में भी मतदान को लेकर जोश दिखाई दिया। 90 वर्षीय बोहती देवी तो 80 वर्षीय चन्नी देवी ने अपने परिजनों से सहारे मतदान केंद्र पर पहुंचकर मत डाला। हालांकि ढुंढ़वा जोहड़ पर पूर्व पार्षद मैनपाल मतदान करके आने वालों को दूध की टॉफी से मुंह मीठा कराते हुए दिखाई दिए।
बूथ 231 पर मचा विवाद
बवानीखेड़ा हलके के पंचायत भवन पालुवास के बूथ नंबर 231 पर सतीश पालुवास को 500 रुपये का नोट देने पर बीजेपी कार्यकर्ताओं में रोष फैल गया और उन्होंने इसका वीडियो सोशल मीडिया पर डालकर नोट की गड्डी की जांच की मांग की। वहीं चुनाव अधिकारी हर्षित कुमार ने ड्यूटी मजिस्ट्रेट को जांच करने के आदेश करने की बात कही l
Bhiwani News: बवानीखेड़ा हलके में 235 बूथों पर शांतिपूर्वक हुआ मतदान