{“_id”:”67ab86782d5b3498a203afc6″,”slug”:”roadways-bus-service-started-from-bawanikheda-to-chandigarh-bhiwani-news-c-125-1-shsr1009-129848-2025-02-11″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Bhiwani News: बवानीखेड़ा से चंडीगढ़ के लिए शुरू हुई रोडवेज बस सेवा”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
बवानीखेड़ा से चंडीगढ़ के लिए सीधे बस सेवा शुरू होने पर खुशी जताते क्षेत्रवासी।
बवानीखेड़ा। मंगलवार को पिछले काफी समय से बंद बवानीखेड़ा चंडीगढ़ के बस सेवा दोबारा शुरू की गई है। मंगलवार सुबह बवानीखेड़ा बस स्टैंड पर बस लेकर पहुंचे चालक व परिचालक का विधायक कपूर सिंह वाल्मीकि के बड़े भाई मास्टर राजेश व कस्बावासियों ने फुल माला पहनाकर स्वागत किया।
Trending Videos
गौरतलब है कि पिछले काफी समय से बवानीखेड़ा से चंडीगढ़ के लिए सीधे कोई बस नहीं चलने के कारण बवानीखेड़ा सहित आसपास के दैनिक यात्रियों सहित ग्रामीणों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। जिसको लेकर कस्बा वासियों सहित आसपास के गांवों के ग्रामीण विधायक कपूर सिंह वाल्मीकि से बवानीखेड़ा से सीधे चंडीगढ़ के लिए बस शुरू करवाने की मांग कर रहे थे।
इसको लेकर विधायक ने जल्द ही कस्बे से चंडीगढ़ के लिए बस शुरू करवाने का आश्वासन दिया था। कस्बे से चंडीगढ़ के लिए दोबारा सीधे बस चलने पर कस्बावासी सुभाष सैनी, नरेंद्र, अशोक,पवन, कृष्ण, विनोद, अक्षय ने खुशी जताई।
[ad_2]
Bhiwani News: बवानीखेड़ा से चंडीगढ़ के लिए शुरू हुई रोडवेज बस सेवा